मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल की एक रिसर्च के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की जान को मात्र 40 रुपए के इंजेक्शन से बचाया जा सकेगा। इंजेक्शन के एक डोज से ब्रेस्ट कैंसर की सेल्स स्थिर हो जायेगी,जिससे शरीर के अन्य हिस्सों में इन सेल्स को फैलने से रोका जा सकेगा, इंजेक्शन की कीमत मात्र 30 से 40 रूपए की है। तहलका न्यूज के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777