गरीबों के आंदोलन के नेता आसिफ होदा को झूठा केस में जेल भेजना अन्याय- बंदना कुमारी

0

गरीबों के आंदोलन के नेता आसिफ होदा को झूठा केस में जेल भेजना अन्याय- बंदना कुमारी

ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर / समस्तीपुर : – – – 16 सितंबर 2022
गरीबों के आंदोलन के नेता आसिफ होदा को जेल भेजना गरीबों के साथ अन्याय है. जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. झूठा मुकदमा दर्ज करने वाले जेई के खिलाफ होगा आंदोलन.
पेंशन मिलने में विलंब, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में लूट- भ्रष्टाचार रोकने, जलनिकासी के लिए नाला, सड़क निर्माण को लेकर प्रखण्ड के सरसौना सीमा पर आहूत बैठक में आंदोलन के नेता आसिफ होदा को झूठा केस में जेल में डालने की निंदा करते हुए झूठे मुकदमे की जांच कर मुकदमा समाप्त करने, आसिफ होदा, उनके भाई एवं चाचा को रिहा करने, मुकदमा दर्ज कराने वाले जेई को बर्खास्त करने अन्यथा आंदोलन चलाने के निर्णय की घोषणा ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी द्वारा किया गया.

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।