*मुख्य पार्षद चुनकर समाजसेवा करने का मौका दें मतदाता- बंदना कुमारी*
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : – – – 17 सितंबर 2022
मैं वर्षों से संघर्ष के माध्यम से जनता का सेवा करती रही हूँ. हर क्षेत्र में पीड़ितों की सेवा में सदैव तत्पर रही हूँ. इस चुनाव में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र से मुख्य पार्षद चुनकर मतदाता समाजसेवा करने का मौका दें.
ये बातें अपने समर्थकों क्रमशः बासुदेव राय, शंकर महतो, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह आदि के साथ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड- 25, 26, 27 में मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मुख्य पार्षद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने कहा.
इस दौरान वार्ड- 27 में निर्माणाधीन शौचालय में जलापूर्ति नहीं किये जाने से शौचालय चालू नहीं होने समेत विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं मनमानी की भी शिकायत की. उम्मीदवार बंदना कुमारी ने कहा कि अधिकारी मांगने के लिए सदन में भी संघर्ष करना पड़ता है. इस बार मतदाता संघर्षशील उम्मीदवार को जीताएं आगे ताकि जन समस्या का समाधान तत्परतापूर्वक किया जा सके.