नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी ने भेरोखरा में चलाया जनसंपर्क अभियान
*ताजपुर को शांति- सौहार्द और विकास के रास्ते पर लाना मेरा उद्देश्य- बंदना कुमारी*
ताजपुर, समस्तीपुर से संवाददाता अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : – – – 18 सितंबर 2022
ताजपुर को शांति-सौहार्द एवं विकास के रास्ते पर लाना मेरा उद्देश्य है और इसे लेकर मैं 22 वर्षों से ताजपुर में आंदोलनरत रही हूँ. हजारों बंचितों को न्याय दिलाने, हजारों विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को संघर्ष के माध्यम से लागू कराने आदि काम करती रही हूँ. ताजपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद महिला के लिए आरक्षित हुआ है. अत: इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश की हूँ. आप तमाम मतदाताओं से अपील है कि भारी मतों से विजयी बनाकर क्षेत्र में सड़क, नाला, जल निकासी, पुल- पुलिया बनाने समेत भूमिहीन को भूमि, आवास विहीन को आवास, बंचितों को पेंशन आदि दिला सकें.
उक्त बातें महिला अधिकार कार्यकर्ता सह नगर परिषद ताजपुर के मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी ने रविवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान भेरोखरा में कहा. मौके पर मो० उत्फत, शंकर महतो, सुनील कुमार, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जनसंपर्क अभियान में शामिल थे.।