बिहार,समस्तीपुर/तन-मन-धन से जनता की सेवा की हूँ, जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा-बंदना कुमारी*
*तन-मन-धन से जनता की सेवा की हूँ, जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा-बंदना कुमारी*
ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : – – – – 19 सितंबर 2022
मैं हमेशा दलित- गरीब- अक्लियत- पीड़ित की सेवा में तत्पर रही हूँ. पेंशन का सवाल हो या कोरोना के दौरान पीड़ितों की सहायता का, पुलिस जुल्म के खिलाफ संघर्ष का सवाल हो या अधिकारी के मनमानी का या फिर बिजली, पानी, सड़क, नाला का सवाल हो, मैं हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रही हूँ. जनता मुझे अवश्य वोट देकर विजय बनाएगी.
ये बातें नगर परिषद क्षेत्र के आहर में मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मुख्य पार्षद प्रत्याशी बंदना कुमारी ने कहा. मौके पर संजीव राय, बासुदेव राय, शंकर महतो, अशोक सिंह, मो० गुलाब, सुशील राम समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे.
जनता द्वारा उम्मीदवार को घर कर सवाल पूछे जाने पर बंदना कुमारी ने कहा कि उम्र पूरा होने के बाबजूद महिला- पुरूष वृद्धावस्था, मोसमाती, विकलांग आदि पेंशन के लिए लोग दर- दर की ठोकरें खा रहे हैं. परम्परागत जनप्रतिनिधि नाकाम साबित हुए है. जनता अब 24 घंटे अपने बीच रहने वाले संघर्षशील उम्मीदवार को जीताएं ताकि होने वाले हरेक काम को बिना लेनदेन ससमय किया जाएगा.