बिहार, समस्तीपुर/माले नेता आसिफ होदा, उनके भाई एवं चाचा को मिला बेल, देर शाम छूटेंगे दुधपूरा जेल से- बंदना कुमारी*

0

*माले नेता आसिफ होदा, उनके भाई एवं चाचा को मिला बेल, देर शाम छूटेंगे दुधपूरा जेल से- बंदना कुमारी*

ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर /समस्तीपुर : – – 19 सितंबर 2022
रमजान में बिजली नहीं काटने के आग्रह के खिलाफ साजिश के तहत सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर पूसा जेई द्वारा आसिफ होदा, उनके भाई एवं चाचा पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया था. बेल रिजेक्ट होने के दौरान उन्हें 14 सितंबर को दुधपूरा जेल में बंद कर दिया गया था. सोमवार को सुनबाई के दौरान माननीय जज ने उन्हें बेल दे दिया. सोमवार को वे देर शाम दुधपूरा जेल से छूटेंगे.

उक्त बातों की जानकारी देते हुए ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी ने कहा कि जेई साजिश के तहत आसिफ होदा, उनके भाई एवं चाचा पर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजवा दिया था. झूठा मुकदमा कराने वाले जेई का मुंह काला हो गया. सच्चाई कि जीत हुई. ऐपवा सह माले नेत्री ने कहा कि जनहित के मुद्दे को लेकर भाकपा माले संघर्ष चला रही है. माले की मजबूती से भ्रष्ट अधिकारी, दलाल, भूमाफिया, ठेकेदार परेशान थे. योजना बनाकर माले को कमजोर करने की साजिश की जा रही है. माले के पक्ष में मजबूती से खड़ी हैं. भाकपा माले जनहित के वास्ते अपनी संघर्ष को जारी रखेगी.

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।