आयुष चिकित्सको ने काली पट्टी लगाकर रोष ब्यक्त किया।
मोरवा, ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर /राजेश कुमार राजू
मोरवा/समस्तीपुर : – – -आयुष चिकित्सक संघ अमसा और असब के आह्वान पर सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा में आयुष चिकित्सको ने काली पट्टी लगाकर अपना विरोध जताया।वंही वक्ताओ ने कहा कि सरकार के द्वारा अपनायी जा रही ढुलमिल और सौतेली नीति के खिलाफ चिकित्सको ने काली पट्टी लगाकर रोष ब्यक्त किया।साथ ही राज्य संघ के आह्वान पर जिला के सभी आयुष चिकित्सको एक मत होकर आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया।वर्ष 2020 में निकाली गई आयुष चिकित्सको के रिक्त पदों को भरने,वर्ष 2018 में कैबिनेट निर्णय के अनुसार आयुष चिकित्सको का मानदेय एमबीबीएस चिकित्सको के बराबर करने,आदि मांगो को लेकर कलम बंद हड़ताल व कैंडिल मार्च के साथ-साथ आगामी 14 अक्टूबर 2022 को गर्दनीबाग पटना में धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया।मौके पर डॉ.सतेंद्र कुमार, डॉ.मो.जुनैद अरसद,डॉ.प्रवीण कुमार,डॉ धर्मेंद्र कुमार,डॉ.विजय कुमार,सहित सभी आयुष चिकित्सक सामिल थे।