जीवन ज्योति कबीर महिला किसान स्वाबलंबी का वार्षिक आम सभा सम्पन्न
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
जीवन ज्योति कबीर महिला किसान स्वाबलंबी का वार्षिक आम सभा सम्पन्न
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : – – – जीवन ज्योति कबीर महिला किसान स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड ताजपुर एफ.पी.ओ का वार्षिक आम सभा का आयोजन कोठिया पंचायत स्थित सरकार भवन के प्रांगण में बुद्धवार को सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि स्थानिए मुखिया धर्मेन्द्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का शुभारम्भ किया गया। इस क्रयाक्रम में बड़ी संख्या में महिला किसान उपस्थित हुए। इस दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को पुष्प माला एवं गुलदस्ता से सम्मानित किया गया।
एफ.पी.ओ के सचिब संगीता कुमारी सिन्हा ने सभी सदस्यों को इस संस्था का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और सबो ने मिल कर इस संगठन के क्षेत्र विस्तार पर निर्णय लिया। उपस्थित पदाधिकारियों ने महिलायों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजना के बारे में विस्तार से बताया। एफ० पी०ओ० से जुड़ने पर किसानों को लाभ किसानों के सहयोग से अतिरिक्त लाभ, उचित दामों पर खाद बीज उगा हुआ पौधा दवाई इत्यादि मुहैया करवाना उचित दर पर नई कृषि उपकरण की व्यवस्था तथा कृषि उपज के लिए संभावित बाजार एवं बिक्री में मदद, उन्नत तकनीकों पर प्रशिक्षण, कृषि संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई और उससे जुड़ कर लाभ उठाने को प्रेरित किया गया। मौके पर प्रदान से मो कामरान,प्रोग्राम मैनेजर विकास कुमार,बीसीओ रीना रानी, अध्यक्ष सविता कुमारी,प्रदान जी एस एम कुमारी काजल,सीईओ ताजपुर वीरमणि, कोशाध्यक्ष संगीता कुमारी,बीटीएम मारुत नन्दन शुक्ला,आत्मा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, दुग्ध समिति अध्यक्ष अशोक कुमार सहित सैंकड़ो महिला किसान उपस्थित थे।