चेन्नई के एक मुस्लिम जोड़े ने तिरूमला तिरुपति मंदिर में दान दिया एक करोड़

0

चेन्नई के एक मुस्लिम जोड़े ने भारत देश में एक मिसाल कायम करते हुए मंगलवार को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम टीटीडी ट्रस्ट में एक करोड़ रुपए दान दिए हैं, आप सभी को ये भी बता दें कि इसी ट्रस्ट के द्वारा तिरुपति मंदिर का संचालन किया जाता है, चेन्नई के रहने वाले सुबिना बानो और अब्दुल गनी ने नए बने पद्मावती रेस्ट हाउस के लिए करीब 87 लाख रुपए के फर्नीचर और बर्तन दान किए हैं,इसके अलावा उन्हों ने एस वी अन्ना प्रसादम ट्रस्ट को भी 15 लाख रुपए का चेक भी दिया है, तहलका न्यूज के लिए मिठ्ठू शाह कीीरिपोर्ट TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777      

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।