बिहार, वैशाली। दशहरा पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक बुलाई
पातेपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष शाखा के पत्रांक 4144 के आलोक में जारी निर्देश को लेकर बीडीओ मनोज कुमार राय के अध्यक्षता में दशहरा पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी पंचायतो के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया।
सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में बीडीओ मनोज कुमार राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा की व्यापक स्तर पर व्यवस्था करना पूजा समिति की जिम्मेदारी होगी खासकर प्रखंड क्षेत्र के मौदह बुजुर्ग, मंडई डीह, कुड़िया, गोआचक एवं बरडीहा तुर्की गांव में रावण दहन के दौरान पूजा समिति के साथ साथ पुलिस प्रशासन की भी मुस्तैदी रहेगी। वही बीडीओ मनोज कुमार राय ने साफ तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि सभी पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों को पूजा के दौरान लाउडस्पीकर बजाने एवं विसर्जन के दौरान डीजे आदि के उपयोग को लेकर सक्षम पदाधिकारी महुआ एसडीओ से अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के डीजे बजाने पर पूजा समिति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीओ मुन्ना प्रसाद,बलीगांव थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी, पातेपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक हसन सरदार के साथ मुखिया रामप्रवेश राय, मो0 सज्जाद अहमद, तारा पासवान, उत्तम कुमार, गरीब नाथ आलोक, समेत दर्जनो की संख्या में लोग मौजूद रहे।पातेपुर थाना क्षेत्र के मौदह चतुर गांव से मद्यनिषेध विभाग के टीम द्वारा छापेमारी के दौरान रुपये बरामद होने के मामले में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर विभाग के अधिकारियों ने उक्त गांव पहुंच कर मामले की जांच की। हालांकि जांच अधिकारी मीडिया से दूर रहना ही मुनासिब समझा इसलिए इस मामले में कोई जानकारी बाहर नही आ सकी। जांच टीम इस मामले में पातेपुर थाना पहुंच कर स्थानीय पुलिस से भी पूछताछ की। मामले के बारे में जीतनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के मौदह चतुर गांव में शराब छुपा कर रखने की सूचना मिलने पर मद्यनिषेध विभाग की टीम द्वारा छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नगद रुपये बरामद होने की जानकारी लोगो को मिली थी। जिसकी चर्चा दबी जुबान से पूरे क्षेत्र में हो रही है। हालांकि अधिकारियों द्वारा जप्त कितना रुपया था इसका खुलासा नही हो सका है। छापेमारी के दौरान रुपये मिलने की सूचना किसी के द्वारा वैशाली डीएम यशपाल मीणा को दी गई थी। सूचना मिलने के बाद मामले की जांच के लिए एक टीम रविवार को पातेपुर के मौदह चतुर गांव पहुंची। जहां आरोपी के घर के लोग समेत गांव के लोगो से भी पूछताछ की थी। जांच के दौरान टीम के अधिकारियों ने पातेपुर थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार से काफी देर तक आरोपियों के संबंध में पूछताछ की वही आरोपियों का आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली। बताते चले कि बीते 22 सितंबर को पातेपुर थाना क्षेत्र के मौदह चतुर गांव निवासी भिखारी सिंह के घर मद्यनिषेध के अधिकारियों ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान भिखारी सिंह के घर से दो बोरी एवं एक बैग में भरा भारी मात्रा में नगद रुपये बरामद हुआ था।वही बगल के घर के पास स्थित एक भुस्कॉल से छापेमारी टीम ने सात कार्टन अंग्रेजी शराब भी बरामद किया था।जिसे जप्त कर छापेमारी टीम के अधिकारी अपने साथ ले गए थे। वही मौके से भिखारी सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ मिचईया एवं बगल के एक युवक सच्चिदानंद सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया था। स्थानीय लोगो के अनुसार सच्चिदानंद सिंह को अधिकारियों ने आधे रास्ते मे जाकर जिरवाड़ा गांव के पास छोड़ दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी टीम में शामिल मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों द्वारा जप्ती सूची में जप्त रुपये का कोई चर्चा नही किया गया। हालांकि इस संबंध में किसी भी अधिकारी द्वारा कुछ भी बताने से इनकार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगो मे इस बात ल चर्चा जोरों पर चल रहा है कि आखिर मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों द्वारा जप्त रुपये को धरती निगल गई या आसमान खा गया। यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। मालूम हो कि मद्यनिषेध विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी के दौरान स्थानीय थाने की पुलिस एवं ग्रामीण चौकीदार को भी इसकी भनक तक नही लगने दी गई थी। जबकि उक्त गांव में उसी स्थान पर पुनः टीम ने देर शाम छापेमारी कर सुरेंद्र सिंह उर्फ भिखारी सिंह के बथान से 12 कार्टन अंग्रेजी शराब भी बरामद किया था। इस संबंध में पातेपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि एक मामले की जांच के लिए मद्यनिषेध विभाग के केंद्रीय टीम पातेपुर आई थी। जांच टीम के द्वारा जो जानकारी मांगी गई है सभी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। बाकी जानकारी के संबंध में कुछ नही कहा जा सकता है।