बिहार/वैशाली।शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ हुई माता शैलपुत्री की विधिवत पूजा
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ हुई माता शैलपुत्री की विधिवत पूजा
देवी सप्तशती के महा जाप से भक्ति में लीन हुए लोग
महुआ, नवनीत कुमार
शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को माता की कलश स्थापना कर श्रद्धालुओं ने देवी जाप शुरू किया। इसी के साथ या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः का महा जाप से इलाका गुंजित को उठा। जगह जगह कलश स्थापना कर श्रद्धालुओं ने देवी शक्ति का पूजन शुरू किया। जिससे इलाका भक्ति में लीन हो गया है।
महुआ के गांधी स्मारक, पातेपुर रोड, पुराना बाजार, मुजफ्फरपुर रोड, पुराना हाट, मंगरू चौक, पंचमुखी चौक, कन्हौली बाजार, रानीपोखर, बेलकुंडा, सेंदुआरी, हरपुर बेलवा, छतवारा, कुशहर, कड़ियों, रामपुर, शाहपुर चकूमर सरसई, गायत्री शक्तिपीठ डुमरी, पहाड़पुर सहित दर्जनों पूजा पंडालों पर कलश स्थापना विधि विधान के साथ की गई। इसके साथ ही विभिन्न मंदिरों, देवी स्थलों और घरों में लोगों ने कलश स्थापना कर माता शक्ति का आह्वान शुरू किया। इधर दुर्गा पाठ कराने के लिए पंडितों की कमी पड़ गई एक पंडित द्वारा कई जगह पर कलश स्थापना कराकर माता का पाठ कराया गया। जिससे दिनभर जगह जगह मंत्र जाप होते रहे।
उधर शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध महुआ के गोविंदपुर सिंघाड़ा स्थित देवी स्थल पर पंडितों की टोली द्वारा कलश स्थापना करा कर दुर्गा पाठ शुरू किया गया। यहां कलश स्थापना के साथ ही लोगों में भक्ति सिर चढ़कर बोलने लगी है। श्रद्धालुओ का पहुंचना शुरू हो गया है। यहां सुबह और शाम आरती के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। यहां माता का पट पंचमी को ही खोलने का प्रावधान है। चार दिनों का भीड़ भरा मेला होता है। यहां पर मेला भी लग गया है। रानीपोखर में देसीला चिड़ियों की चहचह के बीच माता का पाठ श्रद्धालु सकून के बीच कर रहे हैं। कन्हौली में तो शाम होते ही देवी पंडाल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है।