महुआ। ठनका गिरने से धू धूकर तार का पेड़ जलने लगा। हालांकि बारिश तुरंत आ गई। जिससे आग ज्यादा नहीं फैली। यह तो यहां भगवान का शुक्र था जो पेड़ के पास से कुछ ही देर पहले लोग हटे थे। अन्यथा कई लोग इसके चपेट में आ जाते।
सोमवार की दोपहर उतरते उत्तरा नक्षत्र की हुई गरज के साथ बारिश में यहां पहाड़पुर हाट के पास ताड़ के पेड़ पर ठनका गिरा। लोगों ने बताया कि कुछ ही देर पहले वहां से लोग हटे थे। अन्यथा भारी घटना हो जाती। ठनका गिरने के बाद पेड़ जलने लगा लेकिन बारिश आ जाने के कारण आग आगे नहीं फैल पाई।