बिहार, वैशाली/महुआ में बंदर के आतंक से सहमे लोग
महुआ में बंदर के आतंक से सहमे लोग
महुआ। महुआ में इन दिनों एक बंदर का आतंक जारी है। बंदर ने कई महिला सहित एक दर्जन लोगों को नोच कर जख्मी कर दिया है। डर से लोग यहां घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। सोमवार को लोगों ने बताया कि महुआ नगर परिषद के सती माई के पास एक बंदर का उत्पात जारी है। बंदर घर के किचन, बैडरूम सहित अन्य जगह पर बेधड़क प्रवेश कर जा रहा है। इतना ही नहीं डाइनिंग टेबल पर बैठकर भोजन भी कर रहा है। जिसे देखकर घर के लोग डर से भाग जातेे हैं। बंदर घर के सारे सामान को तितर-बितर कर दे रहा है। यहा एक दर्जन को नोच कर जख्मी कर दिया है। यहां सुमित सहगल ने बताया कि बंदर घर में घुसकर आतंक मचा रहा है।