*ताजपुर को आधुनिक सुविधा सम्पन्न खूबसूरत शहर बनाने के वोट करें- बंदना कुमारी*
*ताजपुर को आधुनिक सुविधा सम्पन्न खूबसूरत शहर बनाने के वोट करें- बंदना कुमारी*
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : – – – 28 सितंबर 2022
बिजली, पानी, सड़क, नाला, शिक्षा, चिकित्सा, महंगाई, भ्रष्टाचार आदि जनमुद्दों पर दिन-रात सक्रिय रही हूँ. ताजपुर शहर को विकसित बनाने के रोडमैप पर लगातार अपने टीम के साथ कार्य कर रही हूँ. ताजपुर से लेकर समस्तीपुर, पटना तक की जानकारी है. ज्यादा से ज्यादा फंड इकट्ठा कर विकास कार्य को तेजी लाने की क्षमता है. मतदाता वोट देकर मुझे विजयी बनाएं.
ये बातें नगर परिषद क्षेत्र के आहर में बुधवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए नगर परिषद मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी ने कहा.
मौके पर अनीता देवी, संजीव राय, बासुदेव राय, मौ० एजाज, मुंशीलाल राय, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे.