मोहनपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति में बोनस वितरण समारोह आयोजित
मोहनपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति में बोनस वितरण समारोह आयोजित
मोरवा, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की के साथ राजेश कुमार राजू की रिपोर्ट
मोरवा/समस्तीपुर : – – – मोहनपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के प्रांगण में बुधवार को पशुपालक किसानो के बीच दुतीय बोनस बितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता लालदेव राय ने किया।समारोह का उद्घाटन पथ प्रभारी मिथलेश राय,राघवेंद्र कुमार पर्यवेक्षक, सुपरवाइजर शंभु राय,सचिव राम अकबाल राय,अध्यक्ष रामबाबू राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।वंही आगत अतिथियों को चादर एवं पुष्प माला से सम्मानित किया गया।समारोह को सम्बोधित करते श्री राय ने कहा पशुओँ में होने वाली बीमारीयो के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
समारोह के दौरान करीब 109 किसानों के बीच वित्तीय वर्ष 2017-19 तक का लाभांस की राशि कुल 2 लाख 8हजार 179 रुपये 25 पैसा का नकद व पशु विकास कोष से कीरा का दवा का वितरण किया।गरीब असहायो के बीच धोती, गंजी, सारी का बितरण किया गया।मौके पर मनोज कुमार मिश्रा,
अनिल कुमार राय,सुनील चौधरी,भागवत राय,रमेश्वर राय,अजीत राय,रामाशंकर राय,दिलीप राय,श्याम सुंदर राय,लालदेव राय,राजपति राय,बिनोद राय,लिली राय, कुशेश्वर राय,अजीत कुमार चौधरी,सहित दर्जनों पशुपालक किसान उपस्थित थे।