BREAKING NEWS इंडोनेशिया में एक फुटबाल मैच के दौरान बड़ा ही भयानक मंजर देखने को मिला है यहां 2 फुटबाल टीमों के समर्थक आपस में भिड़ गए इस के बाद ये भिडंत इतनी हिंसक हो गई जिस पर पुलिस ने आंसुगैस दागना शुरू कर दिया जिस से और भगदड़ मच गई। अबतक 153 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 300 लोग घायल बताए जा रहे हैं। तहलका न्यूज के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट