बिहार ,हाजीपुर । वरिष्ठ पत्रकार नसीम रब्बानी को मिली जान से मारने की धमकी।

0

बिहार हाजीपुर। वरिष्ठ पत्रकार नसीम रब्बानी को मिली जान से मारने की धमकी।

नसीम रब्बानी जो SKK न्यूज के विशेष संवाददाता बिहार, तहलका न्यूज़. कॉम ब्यूरो चीफ बिहार, हिंदी दैनिक समाचार पत्र बिहार मंथन ब्यूरो चीफ वैशाली सह प्रदेश उपाध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के पद पर है।

हाजीपुर/वैशाली: राजधानी के मिर्जानगर महुआ निवासी नसीम रब्बानी जो SKK न्यूज के विशेष संवाददाता बिहार, तहलका न्यूज़. कॉम ब्यूरो चीफ बिहार, हिंदी दैनिक समाचार पत्र बिहार मंथन ब्यूरो चीफ वैशाली सह प्रदेश उपाध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार प्रदेश इकाई के पद पर है। नसीम रब्बानी को मोहम्मद कमाल, पिता :अब्दुल वहाब, मोहम्मद आसिफ , मोहम्मद कैफ, पिता: मोहम्मद कमाल एवं तीन चार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा व उनके गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दिया है।लाठी हाकी लेकर मार पीट किया। और कहने लगा तुम बहुत बड़े पत्रकार बनते हो मैं बहुत बड़ा नेता हमारा न्यूज़ क्यों नहीं छापते हो। मार पीट के दौरान गले से सोने का चैन भी छीन लिया और हमारे पैकेट से लगभग 1150 /=रुपया भी छीन लिया गया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।