महुआ के कढनिया में वाया नदी किनारे बेहोशी अवस्था में मिला युवक, अस्पताल में कराया गया भर्ती
कहीं नशा खुरानी का शिकार तो नहीं हुआ युवक
कहीं नशा खुरानी का शिकार तो नहीं हुआ युवक
महुआ के कढनिया में वाया नदी किनारे बेहोशी अवस्था में मिला युवक, अस्पताल में कराया गया भर्ती
महुआ, नवनीत कुमार
महुआ के कढनिया में वाया नदी के किनारे एक युवक बेहोश अवस्था में पाया गया। उसे महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक को नशा खुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया और उसका सारा कमाई लेकर चंपत हो गया।
शुक्रवार की देर शाम महुआ मंगरू चौक से पहाड़पुर होते हुए कोआरी इमादपुर जाने वाली सड़क पर कढनिया वाया नदी के किनारे एक युवक को लोगों ने बेहोशी अवस्था में देखा। पहले तो लोगों को लगा कि शायद कोई दुर्घटना तो नहीं हो गई। लेकिन वह बेहोशी अवस्था में था। लोगों का यह भी करना था कि उसे कोई नशा खुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया है। युवक के पास कुछ भी नहीं था। उसके जेब से सिर्फ दवा मिली है। स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर रिंग तो किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। बाद में महुआ थाने से पहुंची पुलिस ने बेहोश युवक को उठाकर अस्पताल ले गयी। बताया जा रहा है कि नशा खुरानी गिरोह ने उक्त युवक की गाढ़ी कमाई ले ली। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसे होश आने के बाद ही पूर्ण जानकारी मिल सकती है।