गैस लीक से झूलसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत पर पहुंचे पातेपुर विधायक: ली सुध
गैस लीक से झूलसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत पर पहुंचे पातेपुर विधायक: ली सुध
परिजनों से मिलकर देश सांत्वना सरकार से की उचित मुआवजा देने की मांग, विधायक लखेंद्र पासवान महुआ एसडीओ और गैस संचालक से भी की बात
महुआ, नवनीत कुमार
पातेपुर के भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान शुक्रवार को कटारा ओपी अंतर्गत हिदायतपुर चकहाजी गांव पहुंचे और एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत पर दुख जताया। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया और सरकार से उन्हें उचित मुआवजा देने की मांग की। इस बीच उन्होंने गैस संचालक और महुआ एसडीओ से भी बात की।
विधायक श्री पासवान ने कहा कि महुआ अनुमंडल के कटहारा ओपी अंतर्गत हिदायतपुर चकहाजी गांव में गैस लीक होने से एक ही परिवार के दो माता और एक पुत्र की मौत हो गई। जबकि गृह मालिक भी गैस लीक होने से झुलस गए थे और उनका इलाज चल रहा है। यह घटना काफी दुखद है। एक साथ तीन लोगों की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रत्येक मृतक को 20 लाख रुपए मुआवजा स्वरूप दिया जाए। यहां गुड्डू राय के घर में गैस वितरण करने आए कर्मी द्वारा सिलेंडर को जांच कर देखा जा रहा था। इस बीच सलाई जलाते ही उसमें आग पकड़ ली। जिससे गैस वितरक समेत 5 लोग झुलस गए थे। इस आग से झुलसे गृह मालिक गुड्डू राय की दो पत्नी दुर्गा देवी और अंजू देवी तथा पुत्र गौरव कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। यहां विधायक ने बताया कि आक्रोशित लोगों द्वारा पदाधिकारियों और थानाध्यक्ष को बंधक बनाए जाने पर लोगों को धमकी दी जा रही है। थानाध्यक्ष द्वारा सभी लोगों पर केस करने की धमकी दी जा रही है। इस पर उन्होंने एसपी से भी बात की। विधायक ने कहा कि यहां बड़ी घटना से लोग मर्माहत है और दूसरी ओर उन पर केस करने की धमकी दी जा रही है। जो निंदनीय है।