महुआ के बैद्यनाथपुर स्थित यूनियन बैंक की शाखा का मना छठा स्थापना दिवस
महुआ के बैद्यनाथपुर स्थित यूनियन बैंक की शाखा का मना छठा स्थापना दिवस
महुआ, नवनीत कुमार
महुआ हाजीपुर मार्ग अवस्थित बोतला चौक बैद्यनाथपुर स्थित यूनियन बैंक की शाखा का छठा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर यहां बैंक कर्मियों ने केक काटे और खुशी मनाई। बैंक की स्थापना दिवस पर यहां कर्मियों में खुशी का माहौल रहा।
ब्रांच मैनेजर राकेश सिन्हा के नेतृत्व में स्थापना दिवस उत्सवी माहौल में मनाया गया। इस मौके पर बैंक कर्मी रजत कुमार रंजन, अभिनव आनंद, विनय कुमार, रमेश झा, जय किशोर कुमार, शिव कुमार सिंह साहिल आदि ने खुशी जताते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाएं। यहां पर सभी कर्मियों ने एक साथ मिलकर केक काटे और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। स्थापना दिवस के मौके पर बैंक कर्मियों ने ग्राहकों को यहां सुरक्षा के साथ विश्वास देने का भी भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि 6 वर्षों में बैंक यहां के लोगों को काफी सुविधा, सेवा और सुरक्षा प्रदान किया है। यह बैंक लोगों की सेवा में तत्पर है। ग्राहकों की मुस्कान और उनके सहयोग को लेकर सभी कर्मी तत्परता बरतते हैं। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी बैंक के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला।