निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चुनाव नहीं होने से वंचित कमजोर वर्ग को समाजिक एवं आर्थिक नुकसान होगा।

0

मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत आमगोला स्थित शहनाई विवाह भवन मे पिछड़ा अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ मंच बिहार मुजफ्फरपुर ( आरक्षण बचाओ मोर्चा बिहार मुजफ्फरपुर)के तत्वावधान में मंच के संयोजक श्री आनंद पटेल के अध्यक्षता में अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक बिहार निकाय चुनाव 2022 में ” माननीय हाई कोर्ट पटना के द्वारा अति पिछड़े वर्ग का लागू आरक्षण समाप्त कर दिये जाने ” को लेकर बिछुब्द अति पिछड़ा समाज सरकार व न्यायालय के पक्षपात निर्णय का प्रतिकार करने हेतु जन आंदोलन करने पर विचार विमर्श किया गया ।
इस बैठक में चर्चा उपरान्त निम्न बातें प्रकाश डाला गया । क्रमशः
1 घोषित / अधिसूचित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चुनाव नहीं होने से वंचित कमजोर वर्ग को समाजिक एवं आर्थिक नुकसान होगा।
2 माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व आदेशानुसार एक बार निर्वाचन कार्यक्रम अधिसूचित होने के बाद रोका नहीं जा सकता है । सुप्रीम कोर्ट के निर्देश ( निर्णय) के आलोक में जहां से निर्वाचन प्रक्रिया को रोका गया है ।वही निर्वाचन आयोग अविलंब निर्वाचन प्रक्रिया चालू करें ।
3 एक तरफ माननीय न्यायालय बगैर आंकड़ों (जांच/टेस्ट) के EWS सुदामा आरक्षण लागू करती वहीं माननीय न्यायालय वहीं आंकड़ों ( जांच/टेस्ट) को आधार बनाकर अति पिछड़ा वर्ग आरक्षण समाप्त कर निर्वाचन कराने का निर्देश चुनाव आयोग को देती है , जो अपने आप में पक्षपाती निर्णय हु। इस निर्णय से अति पिछड़ा समाज आक्रोशित व आन्दोलित है ।
उपर्युक्त प्रकाशित मुद्दे को लेकर दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को बिहार बंद करने का निर्णय लिया , साथ पिछड़ा अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ मंच बिहार मुजफ्फरपुर का नाम में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया । अब इस संगठन का नाम ” आरक्षण बचाओ मोर्चा बिहार मुजफ्फरपुर” होगा ।
आज की सभा में प्रमुख रुप निम्नांकित क्रांतिकारी साथी उपस्थित थे क्रमशः राकेश कुमार साहू , नरेश कुमार सहनी, विष्णुदेव यादव लड्डू सहनी , रमाशंकर यादव , आफताब आलम, कैलाश पासवान, देवकुमार पासवान, राकेश पटेल, मुनेश्वर पासवान, इंजिनियर उपेन्द्र कापर ,मो सम्मी अंशारी , धर्मेन्द्र ठाकुर , अधिवक्ता संजय कुमार, शत्रुधन साहू , चन्द्रेश्वर राम, लखन पासवान, रामसेवक पासवान, चन्द्रशेखर जयशवाल ,शशीभूषण ,अजय पासवान, प्रमोद कुमार भगत, नौशाद अहमद, इत्यादि ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।