नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा स्थापित मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन

0

पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट।
पातेपुर प्रखंड के बहादुरपुर चिकनौटा गांव स्थित नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा स्थापित मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया गया। प्रतिमा विसर्जन को लेकर एन एच अठाइस के दोनों किनारे महिला पुरुष श्रद्धालुओं‌ की भीड़ हजारों की संख्या में माता के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ी थी विसर्जन के लिए भवय जुलूस भी निकाला गया था जुलूस में कई प्रकार की निकाली गई झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी । इस अवसर पर स्थानीय भाजपा विधायक लखेंदर कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान, के साथ ही विसर्जन जुलूस के दौरान बलिगाव थाना की पुलिस के साथ ही नव युवक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार राय, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक पासवान, सचिव विनय झा,अजय कुमार सिंह, रविकेश आर्य, जिला पार्षद सदस्य रामबाबू चौधरी, सीताराम सिंह,करण महतो,रौशन कुमार, मुखिया पति कपालेश्वर राय, विश्वनाथ साह, चंदरदीप पासवान, के साथ ही पुजा कमेटी के सभी सदस्यों के साथ ही सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डेढ़ सौ वोलिंटीयर विसर्जन जुलूस में शामिल थे मां दुर्गा ‌‌‌के प्रतिमा ‌‌‌विसर्जन को लेकर चिकनौटा सहित आसपास का वातावरण पुरी तरह भक्तीमय में अहले सुबह से शराबोर हो चुका माता दुर्गा के जय जयकार से इलाका मंत्रमुग्ध हो गया चार किलोमीटर लम्बी दूरी तय कर विसर्जन जुलूस चकदोहरी गांव पहुंचा जहां पुरी श्रृद्धा एवं भक्ति के साथ नम आंखों से ‌‌‌माता दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।