खाजेकलां थाना अध्यक्ष राहुल ठाकुर द्वारा,परिजन ,जनप्रतिनिधि और पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार,गली गलौज,माँ बहन को दी गाली।
खाजेकलां थाना अध्यक्ष राहुल ठाकुर द्वारा,परिजन ,जनप्रतिनिधि और पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार,गली गलौज,माँ बहन को दी गाली।
सुरक्षा देने वाले से भी पत्रकार सुरक्षित नही।
एक थाना इंचार्ज काबिल अफसर को अभद्र व्यवहार करना यह गाली करना शोभिनये लगता है क्या।
सूत्रों के अनुसार थाना अध्यक्ष द्वारा पता चला है कि पत्रकार को किसी न किसी केस में फंसा देगे देगे जायद पत्रकार बनता है।
सरकार के द्वारा कहा जाता है कि पुलिस और पब्लिक फ्रेंडली बन कर रहना चाहिए लेकिन क्या अभद्र व्यवहार करने से कौन जानता पुलिस पब्लिक साथ रहे गए।
पटना सिटी :खाजेकलां थाना पुलिस ने शानिवार को एक मामले की जानकारी के लिए परिजन जो गुरहट्टा हमाम के निवासी को खाजेकलां थाना भेजा गया था। मामला यह था कि परिजन अपने परिवार के साथ अपने घरेलू मामल निपटाने के लिए थाने पहुंचे थे बिगत 20 से 25 दीनो से दौड़ाने के बाद भी खाजेकलां थाना के द्वारा कोई करवाई नही किया गया। तब पत्रकारों के द्वारा दिनांक 25 /08/2022 को बिहार पुलिस हेल्प लाइन एबं DGP बिहार को मेल के माध्यम से सूचित किया गया। तो थाना अध्यक्ष राहुल ठाकुर के द्वारा बोला जाता है की आप लोग कही भी मेल करे यह शिकायत कर दीजिए सारा आबेदन हमारे थाने में ही आये गॉ तो आपको DM, CM, PM, एसएसपी के यहाँ जाने से क्या फायदा होगा। आज दिनांक 08/10/2022 को महारानी देवी उम्र 75 वर्ष एबं उनके पुत्र राजेश कुमार,अशोक कुमार एबं उनकी पत्नी गुड़िया देवी खाजेकलां थाना पहुची तो लोगो के सामने परिजन एवं पत्रकार और जनप्रतिनिधि को अभद्र व्यवहार गली गलौज किया गया और कहा गया कि कितना पत्रकार आते है कितना पत्रकार जाते है और आपलोग जनप्रतिनिधि से फ़ोन करवा कर हमलोगों को भयभीत करवाते है। डरवाने मि कोशिस करते है। पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसकी लिखित शिकायत एसएसपी पटना एसपी, आईजी, डीजीपी, मुख्यमंत्री व प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया को भेजकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग जाएगी।जानकारी के अनुसार, शानिवार को पटना के पत्रकार सनोवर खान पत्रकार परिजन के एक मामले को लेकर सुबह खाजेकलां थाना परिसर में थाना प्रभारी से मिलने पहुंचे। थाना प्रभारी न होने के कारण पत्रकार मुंशी से जानकारी लेने लगे। तभी पीछे से आए सिपाहियों ने कहा कि इस मामले को तूल देने की जरूरत नहीं है। पत्रकार मामले की छानबीन करने लगे तो पुलिसकर्मी ने पत्रकारों से गाली-गलौच करनी शुरू कर दी और धक्का देकर थाना परिसर से बाहर कर दिया।
पत्रकारों ने जब इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पत्रकारों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी इस मामले से अवगत कराने को कहा है।
और पत्रकारों ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की हैं। प्रशासन व प्रदेश सरकार से इस मामले में न्याय दिलाने की मांग की हैं। पत्रकारों का कहना था कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
आपका विश्वास भाजन
सनोवर खान
ब्यूरो चीफ बिहार,तहलका न्यूज़. कॉम,जगदूत न्यूज़ एजेंसी,NR इंडिया न्यूज एजेंसी संपादक,दैनिक समाचार पत्र बिहार मंथन सह प्रदेश महासचिव इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई
गवह:राजेश कुमार,उम्र 48 मोबाइल नो0 :9341861824
महारानी देवी उम्र 75
गुड़िया देवी उम्र 42 मोबाइल नो0:6206504124