ट्रेक्टर की चपेट में आने से 11 वर्षीय बालक की मौत

0

ट्रेक्टर की चपेट में आने से 11 वर्षीय बालक की मौत

ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर / समस्तीपुर : – – – जिले के नेशनल हाइवे बंगरा थाना क्षेत्र के मानपुरा पंचायत ग्राम गद्दोपुर में शनिवार के दिन ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक बालक की दर्दनाक मौत हो गयी । मृत बालक की पहचान ग्राम गद्दोपुर वार्ड-09 निवासी मजदूर मो0 यासीन का 11 वर्षीय पुत्र मो0 ताहीर के रूप में की गई है । दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा स्थानिए नेशनल हाइवे बंगरा थाना को सूचित किया गया । घण्टो बीत जाने के बाद पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंची। लोग उग्र होकर शव के साथ ताजपुर से महुआ जाने वाली राजधानी रोड सिरसिया के पास जाम कर दिया । सड़क पर आग जलाकर आक्रोश जाहिर करने लगे । घंटो यता-यात बाधित रहा। वही लोगों ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे परोस के हीं श्याम राय का पुत्र ट्रेक्टर से खेत जोत रहा था । उसी दरमियान ट्रैक्टर की चपेट में आने से ताहीर बुरी तरह जख्मी हो गया एवं घटना स्थल पर हीं उसकी मृयु हो गयी । जाम की खबर पाकर बंगरा थाना की पुलिस पहुंचकर जाम को खाली कराने एवं घटना का जायजा लेने में जुटी गयी । आक्रोशितों ने ट्रेक्टर मालिक पर एफआईआर करने एवं मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे। मौके पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं स्थानिए जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रेक्टर मालिक पर एफआईआर करने एवं मृतक के परिजनों के लिए सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वाशन देकर जाम को खाली करवाया गया । पुलिस मृतक के पिता से फर्द व्यान लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गई, वही शव को पोस्टमाटम के लिए भेज दिया ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।