नियोजन के नाम पर महिला से छह लाख की ठगी मामले में एफआईआर दर्ज–

0

नियोजन के नाम पर महिला से छह लाख की ठगी मामले में एफआईआर दर्ज–
पीड़ित महिला को मिल रही है पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी–
छोले भटूरे बेचकर अपने परिवार की कर रही है भरण पोषण–
छपरा(सारण)
दरियापुर प्रखंड अंतर्गत मठ चिलावें स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर नियोजन के नाम पर एक महिला से जालसाजों द्वारा छह लाख रुपये की ठगी की गई है। जिसको पीड़िता बांका जिले के जगतपुर गांव की रहने वाली दीपक पासवान की पत्नी राजनंदनी कुमारी ने दरियापुर थाने में एक लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है।पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठ चिलावें के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय राय एवं बक्सर जिले के रघुनाथपुर गांव निवासी पप्पू कुमार राम को आरोपित किया है।पीड़िता ने कहा है कि पप्पू कु0 राम ने ही प्रभारी प्रधानाचार्य संजय राय से मिलवाया था इसके बावजूद भी एक व्यक्ति पटना सचिवालय में कार्यरत है जिन्होंने अपना नाम सतीश कुमार सिंह बताया था।वहीं इन जालसाजों द्वारा विद्यालय में नियोजन कराने की सहमति होने के पर पीड़िता ने उ0क0म0वि0 मठ चिलावें के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय राय को विद्यालय के कार्यालय में नकद डेढ़ लाख रुपए दिया तथा संजय राय द्वारा दिए गए अलग अलग कई बैंक खातों में टोटल साढ़े चार लाख रुपए भेजा गया जिसमें पटना सचिवालय में बैठे सतीश कुमार सिंह की बेटी विनीता नारायण नवधिगें के खाता संख्या 4048163176 ifsc code CBIN0283911 शामिल है जिसपर एक लाख रुपये भेजवाया गया है।राजनंदनी ने बताया कि पूरा पैसा दे देने बाद उनलोगों ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र देकर मध्य विद्यालय मठ चिलावें में योगदान कराया तथा नियुक्ति के समय फर्जी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाया तथा पांचों उंगलियों के निशान लिए।नियुक्ति के बाद लगभग छह महीने तक विद्यालय में पढ़ाती रही लेकिन प्रधानाचार्य द्वारा फर्जी उपस्थिति पंजी पर हमसे हाजरी बनवाते रहे।इस बीच पीड़िता ने जब भी अपना वेतन की मांग करती थीं तो प्रभारी प्रधानाचार्य संजय राय टाल मटोल करते रहे।फिर एक दिन प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि तुम्हारे नियुक्ति पत्र में गड़बड़ है सुधार करा लाओ।नियुक्ति पत्र के बारे में जब वह पता लगाई तो पीड़िता का होड़ उड़ गया पता चला कि उसका नियुक्ति पत्र फर्जी है उसके साथ जालसाजी हुई है।
उसने कहा है कि मैं अपना और सास का गहना तथा ससुर जी जमीन बेचकर छह लाख रुपये दिए थे अब कर्ज के नीचे इतना दब चुकी हूँ अपने परिवार एवं दो छोटे बच्चों के भरण पोषण करने के लिए छोले भटूरे बेच रही हूँ फिर भी जीना मुश्किल हो गया है।
उसने बताई कि 26 सितंबर को सारण SP को एक लिखित आवेदन देने के बाद फिर 30 सितंबर को दरियापुर थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया था लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा 3 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज किया गया है।
वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद मोबाइल नंबर 6390395487 से पीड़ित महिला को फोन पर उन आरोपीयों द्वारा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे पीड़िता काफी डरी सहमी हुई है।
इस संबंध में उ0क0म0वि0 मठ चिलावें के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय राय से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद बता रहा था।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।