पंचायत सरकार भवन का निर्माण वार्ड 5 के सर्कल पर निर्माण कराने की मांग

0

पंचायत सरकार भवन का निर्माण वार्ड 5 के सर्कल पर निर्माण कराने की मांग

ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

मोरवा / समस्तीपुर : – – – जिले के मोरवा उत्तरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए गलत जगह का चयन
के बिरोध में शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पर पहुँचकर विरोध जताते हुए एक लिखित आवेदन बीडीओ को दिया।वंही मौके पर पहुँचे बिनोद चौधरी निषाद जद(यू)प्रदेश अध्यक्ष (अतिपिछड़ा प्रकोष्ट) ने आक्रोशित लोगों को समझते हुए कहा कुछ लोग अपने स्वार्थ को लेकर मुखिया की मिली भगत से सरकार भवन का निर्माण मोरवा उत्तरी पंचायत के सिमा पर डीह मोरवा में कराने का प्रयास किया जा रहा है।जो पंचायती राज अधिनियम के विपरीत है।पंचायती राज के मुताबित पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत में मध्य में और पिछड़ा व अतिपिछड़ा बहुल्य क्षेत्र में होना चाहिए था।जो मोरवा उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 05 में अवस्थित है।सरकारी जमीन भी उपलब्ध है।एवं पंचायत के मध्य है।साथ ही पिछड़ा व अतिपिछड़ा जाती की घनी आवादी भी है।जो पंचायती राज अधिनियम के सारी आहर्ता को पूरा करता है।मोरवा उत्तरी पंचायत के भौगोलिक स्थिति के बहुसंख्यक जनता के सुबिधा को ध्यान में रखते हुए पंचायत सरकार भवन का निर्माण वार्ड 5 के सर्कल पर निर्माण करने की मांग की है।मौके पर पूर्व मुखिया विरिया देवी,
किरानी साहदिलीप साह,अमरनाथ राय,विजय झा,संजय कुमार सदा,राम कुमार राय,आनंद कुमार,उपमुखिया संगम देवी,संजय कुमार चौधरी,राजू चौधरी,जगबन्धु राय,नीरज कुमार,विनय कुमार,डॉ.दिलीप कुमार चौधरी सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।