इनौस ने नल जल से विधुत विच्छेद करने के खिलाफ पूसा रोड विधुत जे ई का फूका पूतला
इनौस ने नल जल से विधुत विच्छेद करने के खिलाफ पूसा रोड विधुत जे ई का फूका पूतला
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
पूसा /समस्तीपुर : – – 12 अक्टूबर 2022
जिले के पूसा प्रखंड के ठहरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 के जल नल से विद्युत कनीय अभियंता के द्वारा विद्युत विच्छेद करने के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड कमिटी पूसा के झंडे बैनर तले दर्जनों इनौस कार्यकर्ताओं ने नल जल स्थल से पूसा रोड विद्युत जे ई का आकर्षक पूतला ले कर विरोध प्रदर्शन निकाला जो मुख्य मार्गो से गुजरते हुए पातेपुर चौक पर आकर सभा में तब्दील हो गया सभा की अध्यक्षता इनौस प्रखंड सचिव कृष्ण कुमार ने की जबकि सभा का संचालन इनौस नेता वीरेंद्र जी ने की।
मौके पर सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष कॉमरेड राम कुमार ने कहा की लगभग 20 दिनों से इस पंचायत के वार्ड नंबर 3 का नल जल से जल आपूर्ति विद्युत कनीय अभियंता पूसा रोड के द्वारा नल जल का विद्युत विच्छेद करने से बाधित है।आम जनता परेशान है। तमाम पंचायत प्रशासन से लेकर प्रखंड प्रशासन तक 20 दिनों से आम जनता चक्कर लगा रहा है लेकिन प्रशासन कुंभकरणी नींद में सोया हुआ है यदि शिघ्रातशीघ्र प्रशासन के द्वारा नल जल चालू करके जलापूर्ति शुरू नहीं करती है तो इंकलाबी नौजवान सभा चरणबद्ध आंदोलन चलाते हुए विद्युत अभियंता पूसा रोड का घेराव करेगा सभा को भाकपा माले पंचायत सचिव कॉमरेड दीप नारायण राय, राम प्रमोद पंडित, विवेक कुमार,विजय कुमार,मोहम्मद अनवर,रामसागर सिंह, अभय कुमार सिंहसमेत कई अन्य नेता कार्यकर्ता संबोधित किया। सभा के अंत मे विद्युत जे ई पूसा रोड का पूतला दहन किया गया।