सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आर टी जीसीओ की अधिसूचना:

0

सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आर टी जीसीओ की अधिसूचना:-
ब्यूरो चीफ अंजुम साहब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार
सेना भर्ती निर्देशक, कर्नल बाॅबी जसरोटिया ने बताया है कि आर्मी वेबसाईट पर आर टी जीसीओ की नोटिफिकेशन अपलोड कर दी गई है। उन्होनें कहा कि आॅलाइन नोटिफिकेशन आने के बाद जो कैनिडेटस कियूआर मीट करते है वे अपने ऐप को रजिस्टर कर सकते है। सेना भर्ती निदेशक ने कैनिडेटस से आग्रह किया कि वे नोटिफिकेशन फाॅर्म ध्यान से फिल कराये और फाॅर्म भरने के उपरांत कहा कि अनिवार्य रूप से सेव और सबमीट करना ना भूले अन्यथा भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होनें कहा कि 08 अक्टूबर से 06 नवम्बर 2022 तक आर टी जीसीओ की अधिसूचना अपलोड कर दी गई है। अपने नोटिफिकेशन के अनुसार अपने आप को इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होनें विशेष जोर देते हुए कहा कि दलालों और बिचैलियों के चक्कर में न फंसे। सभी युवक से अनुरोध किया है कि नोटिफिकेशन में दिए और मांगे गए सभी दस्तावेजों को अभी से क्रमवार तैयार कर ले। तथा प्रमाण पत्रों को संबंधित पदाधिकारियों से प्रमाणित कर ले। ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। निदेशक सेना भर्ती ने यह भी कहा की कोई भी अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति को न दिखाए। अन्यथा आपको गुमराह किया जा सकता है। भर्ती प्रकिया चक्कर मैदान मुजफ्फरपुर में 27 नवम्बर 2022 को आयोजित की जायेगी। उन्होनें पुनः अनुरोध किया है कि भर्ती संबंधित कोई भी गलत जानकारी से लोग किसी को गुमराह करते है तो उसे तुरंत हमें बताए जिला प्रशासन को सहयोग से त्वरित कार्रवाई की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया एक निशुल्क सेवा है किसी भी दलाल से सावधान रहे निष्पक्ष, कदाचारमुक्त और पारदर्शी तरीके से इसे संचालित करने में हमे सहयोग करें।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।