पटना :गुरु गोविंद पटना सदर अस्पताल में मैनेजमेंट के नाम पर एक दिखावा
मैनेजमेंट के नाम पर एक दिखावा
मो0 नसीम रब्बानी की रिपोर्ट
पटना :गुरु गोविंद पटना सदर अस्पताल में equpment के नाम पर का स्थिति बूढ़ी। सूत्रों के अनुसार बिगत 10 से 15 दिनों से NCD क्लीनिक में BP मशीन पड़े है खराब मैनेजमेंट के नाम पर दिखावा। NCD के अंतर्गत फिजियो थेरेपी विभाग SWD ,IFD, एक माह से पड़े है खराब। आला अधिकारी के द्वारा कोई सुनवाई नही और ना कोई सुनने वाला। अब ऐसा देखा जाता है कि क्या उपमुख्यमंत्री अपने कामो पर खड़ा उतरते है। NCD क्लीनिक अंतर्गत फिजियोथेरेपिस्ट विभाग के स्टाफ कार्य करना चाह रहे है व्यवस्था नहीं होने के कारण किसी तरह का भी मशीन के सुविधा का लाभ नही मिल पा रही है। मशीन खराब होने के बावजूद भी फिजियोथेरेपिस्ट
स्टाफ अपने कार्य से पीछे नहीं हट रहे हैं जो भी मरीज आ रहे हैं उनको सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है मशीन खराब होने के बावजूद भी अपने हाथों से एकसाइज की सुविधा बताई जा रही है और सलाह दी जा रही है कि जिस तरह से मैं आप लोगों को बता रही हूं या बता रहा हूं वह घर पर जाकर करें ताकि उससे आपको लाभ मिलेगा।