परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने सितंबर एवं अक्टूबर के वेतन के साथ साथ सभी प्रकार के बकाए अंतर वेतन भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव को भेजा/लिखा पत्र
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने सितंबर एवं अक्टूबर के वेतन के साथ साथ सभी प्रकार के बकाए अंतर वेतन भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव को भेजा/लिखा पत्र
••दीपावली के पहले सितंबर-अक्टूबर के वेतन के साथ हो सभी प्रकार के बकाए का भुगतान।
पटना…..परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशिर कुमार पाण्डेय ने मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर राज्य के पंचायती राज एवं नगर निकाय शिक्षकों के सितंबर-अक्टूबर के वेतन के साथ सभी प्रकार के बकाए के भुगतान की मांग की।सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित है कि अबतक सितंबर माह के एसएसए मद की राशि आवंटित नहीं होने की वजह से शिक्षकों को काफी वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,जिसका जल्द समाधान आवश्यक है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के माह अक्टूबर के अग्रिम भुगतान का भी अनुरोध किया है।इसके अलावा सभी प्रकार के बकाए एरियर का भुगतान दीपावली के पहले कराने का अनुरोध किया है।