मुंबई पनवेल के ववनजे गांव में दबंगों ने कई महिलाओं को जमकर पीटा सीसीटीवी में हुआ कैद दबंगों पर महीला ने लगाया बलात्कार का आरोप पुलिस ने महिलाओं की नहीं सुनी कोई बात आखिर क्यों
नवी मुंबई पनवेल के ववन्जे गांव में 15/10/2022 को दबंगों ने महिलाओं को जमकर पीटा पीढ़ित परिवार का आरोप है कि जलाल शैख तौसीफ़ शैख, एजज़ शैख और अमन शैख, तीन दिन से रुखसार शकील शैख नाम की लड्की के साथ ये 12 तारिक से बलात्कार कर रहे थे और बन्दी बना कर उसको रखे थे, उनकी औरते फैमीदा शैख, नफ़ीस शैख, मुस्कान शैख और आस्मा शैख, रुखसार को जान से मरने की धमकी दी और बहुत ही बुरी तरह से मार पीट कर के टॉर्चर कर रहे थे और जान से मारने की धमकी दे कर रखे थे पुलिस के पास नही जाने के लिये 15/10/2022 को रुखसार शैख ने अपनी मा को घर बुलाया और सब बाते उसके सामने रखी, जलाल शैख रुखसार का सग्ग चचा है और बाकी दोनो चचेरे भाई है। रुखसार की मा को ये सब बाते बताने पर जलाल शैख तौसीफ़ शैक अमन शैख एजज़ शैख फैमीदा शैख नफीसा शैख मुस्कान शैख आस्मा शैख ये सब रुखसार और उसकी मा जाईय्दा शैख खाला हसीना शैख को बेरहमी से बोहोत बुरी तरह पीट ने लगे जिन मे से जलाल और एजज शैख के हाथ मे चाकू था जिस से उसने रुखसार पर वार किया और फैमीदा शैख ने रुखसार की मा जायदा को एक पथर उठा के सर पे मार दिया जिस से वो गम्भीर रूप से घायल हो गई उन्के सर से बोहोत खून बहने लगा काफी देर तक खुले आम रस्ते पे उनको पीटने के बाद वोह सब वहा से भाग कर पोलिस ठाणे चले गये और उल्टा झूटा आरोप रुखसार जायदा और हसीना पर लगया जलाल शैख ने खुद ही अपने पेट पर चाकू से वार कर के पुलिस केस बनाने का काम किया है जिसे पुलिस सच भी मान रही है। इस पूरी घटना का CCTV फूटेज भी है जिसे आप लोग देख रहे हैं। जहा पे उन तीन औरतो को बेरहमी से खुली सडक पर मारा गया था। पनवेल तालुका पुलिस ठाणे के वारिश्ट पुलिस अधिखरि रविन्द्र डाऊन्द्कर के पास जब रुखसार जायदा और हसीना गम्भीर हालत में केस देने गये तब उन्हों ने ना ही उनकी केस ली और उल्टा 307 जैसे गम्भीर धारा में और झुटे आरोप मे उन तीनो लेडीज़ को अरेस्ट कर लिया। ववन्जे गाव मे खुल्ली गुंडा गर्दि हो रही है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आरोपियों पर ब्लातकार जैसे संगीन आरोप लग रहे हैं बावजूद पुलिस इस घटना का रुख आखिर दूसरे ओर क्यों मोड़ रही है ये अपने आप में खुद एक बड़ा ही गंभीर सवाल है। इन तीनों दबंगों पर ये भी आरोप है कि एक साल पहले भी इन तीनों दबंगों ने एक महीला के साथ बलात्कार किया था। उस महिला ने भी कम्प्लेंट किया था वारिश्ट अधिकारी रनवींदृ डाऊन्द्कर के पास पर उस की भी कम्प्लेंट ली नही गयी थी और उल्टा उस महिला पे भी ठीक एक साल पहले वारिश्ट अधिकारी रविन्द्र डाऊन्द्न साहेब ने
307 का झूटा आरोप लगा दिया था और उसके पति को भी 307 के झुटे आरोप मे एक महीना जेल भेज्वया था जहा पे पिछ्ले साल भी आरोपी ये ही 3 थे। आखिर पनवेल तालुका पोलिस स्टेशन मे हो क्या रहा है जो पुलिस इतनी फवोर दे रही है इन 3 बलात्कारियों को।कौनसी राज यहा छिपने की कोशिश की जा रही है। आज इन तीनों पर फिर ब्लातकार का आरोप लग रहा है और पुलिस पीढ़ित महिला की बातों को न सुनकर गुनहगारों का फेवर करते दिखाई दे रही है। यदि पुलिस ने इस मामले में इंसाफ न किया तो इन तीनों का मन बढ़ेगा और आगे फिर किसी लड़की या महिला का ब्लातकार कर सकते हैं। पुलिस के नाक के निचे इतनी बड़ी घटना घट गई फिर भी पुलिस से पीढ़ित को न्याय नही मिल पा रहा है। इन तीनों दबंगों जलाल,तौसीफ, और एजाज पर आरोप है कि ये तीनों पनवेल क्षेत्र के बड़े गुंडों में शुमार हैं और इन तीनों का पुलिस के साथ साथ ववंजा गांव के सरपंच डीबी म्हात्रे के साथ अच्छा कनेक्शन बताया जा रहा है जिस से ये साभित भी होत हैं की इस मे सरपंच डीबी म्हात्रे भी पूरी तरह से मिला हुआ है। जिनके बल बूते पर ये तीनों पनवेल क्षेत्र में अपराध किया ही करते हैं। तहलका न्यूज के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट