*सड़क एवं मुहल्लों से जलनिकासी, सड़क एवं नाला बनाने, फागिंग एवं छिड़काव करने की मांग को लेकर माले ने निकाला विरोध मार्च*

0

*सड़क एवं मुहल्लों से जलनिकासी, सड़क एवं नाला बनाने, फागिंग एवं छिड़काव करने की मांग को लेकर माले ने निकाला विरोध मार्च*

*सफाई के नाम पर प्रति माह 20 लाख रूपये बंदरबांट की हो जांच- बंदना कुमारी*

*नगर परिषद में जनकार्य कम और रूपये की लूट ज्यादा- आसिफ होदा*

*कार्यालय नहीं आते कार्यपालक पदाधिकारी, कर्मी पर लापरवाही एवं मनमानी का आरोप- मो० एजाज*

*आश्वासन नहीं काम होना चाहिए- सुरेंद्र*

ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर /समस्तीपुर : – – – 21 अक्टूबर ’22

थाना मोड़ समेत बाजार क्षेत्र के सभी सड़कों एवं मुहल्लों से जलनिकासी करने, जर्जर सड़क एवं नाला बनाने, सफाई के नाम पर प्रतिमाह 20 लाख रूपये की बंदरबांट की जांच करने, डेंगू की रोकथाम के लिए फागिंग एवं छिड़काव करने आदि की मांग को लेकर इनौस, ऐपवा एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अस्पताल चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखें तख्तियां लहराते जोर- जोर से नारे लगा रहे थे. मार्च थाना मोर स्थित जलजमाव स्थल पहुंचकर लापरवाह एवं मनमाना नगर परिषद अधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध जम कर प्रदर्शन किया. तत्पश्चात मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी, इनौस जिला सचिव आसिफ होदा, इनौस प्रखण्ड उपाध्यक्ष मो० एजाज, किसान महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मो० शकील, संजीव राय, बासुदेव राय, एकरामुल खां, वाहीद होदा, चांदबाबू, रजद के तबरेज़ आलम, सामाजिक कार्यकर्ता मजहर आलम, अर्जुन कुमार, मो० तमन्ने, अब्दूल रहमान, आसिफ नूतन, मो० नेहाल, फरहादुल होदा, मो० सोनू, आदि ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नकारा नप प्रशासन को आड़े हाथों लिया.

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी ने कहा कि सफाई के नाम पर प्रति महिना करीब 20 लाख रुपये का बंदरबांट किया जाता है. बाबजूद इसके दर्जनों वार्ड, सड़क, मुहल्ले आदि की न सफाई हो पाती है और न ही कूड़े का उठाव किया जाता है.
इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व- त्योहार को देखते हुए बार- बार स्मार- पत्र देकर जलनिकासी, सड़क एवं नाला बनाने, सफाई, कूड़े का उठाव, फागिंग एवं छिड़काव करने की मांग की गई लेकिन प्रशासन इसे नजरअंदाज करते रहे. इनौस इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

इनौस प्रखण्ड उपाध्यक्ष मो० एजाज ने कहा कि जनहित के कार्यों को लेकर उनकी टीम लगातार प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी से मिलने की कोशिश की लेकिन वे कार्यालय आते ही नहीं हैं. उन्होंने सरकार से पूर्णकालिक कार्यपालक पदाधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की ताकि विकास कार्यों को गति दिया जा सके. अंत में नगर प्रशासन का पूतला फूंककर विरोध करते हुए उक्त समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सड़क जाम समेत अन्य आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई.

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।