बिजनौर जिले के धामपुर शुगर मिल का 2022=2023 पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

0

धामपुर शुगर मिल का हुआ शुभारंभ। धामपुर जैसे छोटे क्षेत्र में गन्ने की अच्छी पैदावार व मिल स्टाफ तथा कर्मचारियों की मेहनत से मिल लगातार उन्नती के पथ पर अग्रसर

मुनीश उपाध्याय रिपोर्टर तहलका न्यूज धामपुर

गौरव कुमार गोयल एम डी डीएस एम ग्रुप। धामपुर :- जनपद बिजनौर के नगर धामपुर में स्थित डीएस एम ग्रुप की धामपुर शुगर मिल का पेराई सत्र वर्ष 2022-2023 के लिये आज शुभारम्भ किया गया। आज सुबह लगभग 9:00बजे कांटे पर तौल के लिये आई बैल गाड़ी के कृषक जैतरा निवासी विनोद कुमार,ट्रप्लर के कृषक ग्राम आमखेड़ा निवासी विपिन कुमार ,ट्राली कृषक ग्राम गोयली निवासी विपिन कुमार,तथा ट्रक ड्राइवर जोगेंद्र सिंह का क्रमश: उपजिलाधिकारी धामपुर मनोज सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर श्रीमति इंदू सिद्धार्थ, कम्पनी के उपाध्यक्ष सुमाष पांडे ने फुल मालाएं पहनाकर तथा नारियल फोड़ कर स्वागत किया। तत्पश्चात मंत्रोच्चारण के साथ पिराई चैन में गन्ना डालकर गन्ने की पिराई आरम्भ की गयी। शुगर मिल के एमडी गौरव गोयल द्वारा पिछले पिराई सत्र में सर्वाधिक गन्ना सप्लाई करने वाले पांच कृषकों ग्राम मंधौरा निवासी योगेश कुमार,ग्राम कैलोरी निवासी अजय कुमार,ग्राम कराई शेख निवासी अफजाल अहमद,ग्राम पीपला जागीर निवासी छत्रपाल सिंह ,ग्राम पीना निवासी रघुनाथ सिंह,को प्रशस्ति पत्र देकर व शाल भेटकर सम्मानित किया गया ।डीएस एम ग्रुप के मैनेजिंग गौरव कुमार गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुछे गये एक प्रश्न के जवाब में धामपुर शुगर मिल द्वारा की गयी प्रगति के बारे में बताया कि धामपुर जैसे छोटे से क्षेत्र में गन्ने की अच्छी पैदावार है।जिससे मिल को भरपुर मात्रा में गन्ना उपलब्ध हो जाता है। जिससे मिल आवश्यतानुसार चीनी का उत्पादन कर पाते हैं। साथ ही मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत व‌ लग्न का परिणाम है कि आज धामपुर शुगर मिल चीनी उत्पादन में पुरे एशिया में अपना मुकाम हासिल कर सकी है। इस अवसर पर शुगर मिल धामपुर के उपाध्यक्ष सुभाष पांडेय, मिल के प्रबंधक विजय गुप्ता,उप प्रबंधक ओमवीर सिंह ,शुगर मिल के मैंनेजिंग डायरेक्टर गौरव गोयल ,गन्ना वरिष्ठ प्रबंधक मनोज चौहान,मुख्य प्रबंधक वित्त एवं लेखा विकास कुमार अग्रवाल, टैक्नीकल जनरल मैनेजर डी एस रेड्डी,सहित तमाम कर्मचारीगण एवं अधिकारी गण ,हिंदू युवा वाहिनी के मंड़ल अध्यक्ष डा0 एनपी सिंह,भाजपा के पुर्व सांसद यशवंत सिंह , अनिल गोयल, नरेंद्र गुप्ता,एवं तमाम किसान उपस्थित रहें । प्रशासन‌की ओर से उपजिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर श्रीमति इंदू सिद्धार्थ ,एडिश्नल एसपी (पुर्वी) धर्म सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। तहलका न्यूज चैनल के लिए मुनीश उपाध्याय कीीरिपोर्ट TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777 

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।