इंट निर्माता संघ की विशेष बैठक आयोजित की गई।
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
पातेपुर के निलोरुकंदपुर गांव स्थित संगीता ब्रिक्स परिसर में इंट निर्माता संघ की विशेष बैठक आयोजित की गई। संघ के प्रखंड अध्यक्ष रविभुषण प्रसाद उर्फ डब्लु यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इंट निर्माताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इंट भट्टा 1 जनवरी 2023 या उसके बाद ही फुका जाएगा। वहीं जीएसटी में बढ़ोतरी एवं कोयला के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में आहुत आमसभा में अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित होने का भी इंट भट्टा के निर्माताओं ने निर्णय लिया। एवं बैठक में इंट निर्माताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार ईंट निर्माताओं की मांग नहीं मानती है तो इंट निर्माता संघ आन्दोलन को और अधिक तेज करेगा। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मोहन कुमार चौरसिया, जिला सचिव कौशल किशोर झा,जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, पशुपति कुमार,रविभुषण प्रसाद, प्रखंड उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, सचिव अनिल कुमार,उप सचिव रंजीत चौधरी, कोषाध्यक्ष उमेश सिंह, मुकेश कुमार उर्फ पिंटु यादव, सुरेश चंद्र राय, राजु चौधरी, रंजीत कुमार, हरिश्चंद्र राय, धनंजय चौधरी, गुड्डू चौधरी,किरण राय,जय कुमार राय, शिबू साह, मोहम्मद इरशाद, राजेश राय,संजय साह, शंकर राय, मोहम्मद पिंकु, रत्नेश सिंह, दिलीप सिंह, रणधीर कुमार, मुन्ना कुमार यादव,चंदभुषण कुमार आदि प्रखंड क्षेत्र के सभी ईंट निर्माता उपस्थित थे।