जंदाहा प्रखंड के रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत में कुंडली मार बैठे हैं पीआरएस ,मनरेगा में हो रही भारी लूट खसोट।

पंचायत रोजगार सेवक एवं मुखिया की मिलीभगत से मनरेगा कार्य का हो रहा है बंदरबांट।

0

जंदाहा प्रखंड के रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत में कुंडली मार बैठे हैं पीआरएस ,मनरेगा में हो रही भारी लूट खसोट।

पंचायत रोजगार सेवक एवं मुखिया की मिलीभगत से मनरेगा कार्य का हो रहा है बंदरबांट।

कई वर्षों से जमे बैठे हैं पंचायत रोजगार सेवक विजय कुमार साह एक ही जगह पर जमे रहने के कारण कर रहे हैं अपना मनमाना कार्य।

रिपोर्ट:सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट

हाजीपुर (वैशाली) जिले के जंदाहा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत में बरसों से कुंडली मार पंचायत रोजगार सेवक बैठे है ।जिसके कारण पंचायत में मनरेगा योजना में भारी लूट मची है ।इसकी जानकारी ग्रामीणों ने अपने लिखित रूप से प्रखंड और जिला पदाधिकारी को योजनाओं की जांच एवं उस पर कार्रवाई के लिए आवेदन दी है ।आवेदन देने के कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी इस पंचायत पर पदाधिकारियों की नजर नहीं पड़ी।

पंचायत के रामपुर चकलाला ग्राम के वार्ड संख्या 09, 10 एवं 11 के ग्रामीणों जिसमें विशेश्वर राय, मुन्ना राय ,गुड्डू राय , भाग्यनारायण राय ,रामबाबू राय, दुलरीया देवी ,राजकुमार राय, ममता देवी ,सीता देवी, मेघु राय सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व के मुखिया चंदु साह के कार्यकाल में वर्ष 2016 से 21 तक भारी अनियमितता बरती गई जिसमें वार्ड संख्या 9 एवं 10 में मनरेगा कार्य बिना कराए ही राशि को उठाकर गवन कर ली गई। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड संख्या 09 में भोला बाबा के मंदिर 4,90,000 की राशि बिना मिटटी भराई कार्य हुए ही निकासी कर ली गई।जबकि वार्ड संख्या 10 में ब्रह्म स्थान के निकट मिट्टी भराई पर 4,60,000 की राशि निकासी की गई ,जहां मजदूरों से काम न करा कर जेसीबी से काम कराया गया ।ग्रामीण दुलरिया देवी, चंदेश्वर राय ने बताया कि घर के आस-पास मिट्टी भराई के लिए प्राकलित राशि तैयार हुई थी, थोड़ी सी मिट्टी गिरा कर कार्य को छोड़ दिया गया। वही राज कुमार राय ने बताया कि हमारे घर के पास के पैसा उठा लिया गया, जबकि काम नहीं कराया गया। ग्रामीण बताया कि रोजगार सेवक विजय साह लंबे समय से एक ही पंचायत में जमे रहने के कारण भारी अनियमितता देखने को मिल रही है।

वर्तमान मुखिया जगत नारायण साह के कार्यकाल में भी पंचायत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत हैं ,जिससे मनरेगा कार्य में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है ।पिछले वर्ष निर्वाचित मुखिया जगत नारायण साह के कार्यकाल में ब्रह्म स्थान पर मिट्टी भराई के कार्य हुआ।जबकि इससे पूर्व के राशि उठा चुके थे ।मनरेगा कार्य स्थल पर कहीं भी बोर्ड नहीं लगाए जाते हैं। इसी पंचायत के रामपुर चकलाला गांव के 10 नंबर वार्ड के मुकेश कुमार ,प्रखण्ड अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार जन संरक्षण संघ जंदाहा ने बताया कि हमारी संगठन जब भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती है तो मुखिया एवं पीआरएस के द्वारा धमकी दी जाती है ।मीडिया कर्मी के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुकेश कुमार ने बताया कि इस पंचायत के वार्ड संख्या 09, 10 ,11 मनरेगा कार्य में भारी अनियमितता व्याप्त है ।पीआरएस का कहना है जिसको जहां जाना है जाए ,कोई मुझे कुछ नहीं बिगाड़ सकता । आवेदन देने पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होता देख ग्रामीण निराश नजर आते हैं ।मौके पर मानवाधिकार जन संरक्षण संघ के जिलाध्यक्ष नाथू भगत ,महुआ अनुमंडल उपाध्यक्ष वशिष्ठ महतो चौहान सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । दूरभाष से बात करने पर पीआरएस ने बताया कि पंचायत में नियमानुसार निर्माण कार्य चल रहा है ।लोगों की शिकायत निराधार और मनगढ़ंत है ।जब तक उच्च अधिकारियों द्वारा इसकी जांच नहीं होती तब तक कौन कितना सच है ,यह पता नहीं चल सकेगा।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।