बिहार/शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट पटना सिटी द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम “आओ हम पढ़े और बढ़े” के अंतर्गत बच्चों में शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से जनजागृति फैलाई
आओ हम पढ़े और बढ़े से फैलाई बच्चों में जागरूकता
वैशाली। मंसूरपुर चकसिकंदर बिदुपुर स्टेशन के नजदीक शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट पटना सिटी द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम “आओ हम पढ़े और बढ़े” के अंतर्गत बच्चों में शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से जनजागृति फैलाई गई, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चक्सीकंदर कल्याणपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद ताहिर हुसैन ने कहा कि “जीवन में शैक्षणिक गतिविधियां का स्थान महत्वपूर्ण है” विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर मोहम्मद कलाम पाशा ने कहा कि “शिक्षा के बगैर समाज कभी भी उन्नत समाज के श्रेणी में आ ही नहीं सकता” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार पुलिस अकैडमी पुलिस पदाधिकारी निर्मल कुमार ने कहा कि “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकती है” ट्रस्ट के चेयरमैन मिश्री लाल यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया इस अवसर पर आयोजित निबंध, स्पुन एंड मार्बल रेस, स्लोसाइकिल रेस, एवम 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही कार्यक्रम में भरपूर मनोरंजन किया! कार्यक्रम में ट्रस्ट की सचिव श्रीमती अनीता यादव, सुदामा राय, विष्णु चौधरी, नागेंद्र कुमार, सुबोध चौधरी, रमेश कुमार, अमित कुमार, सुषमा मैडम, गुंजन मैडम, बेबी मैडम, राधा मैडम, मंजू मैडम, नीलम मैडम, विपिन वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संजय राय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सुबोध चौधरी ने किया!
लेख प्रतियोगिता में प्रथम परीक्षा में अभिनव राज, दूसरे स्थान पर प्रिया कुमारी, तीसरे स्थान पर सुमन कुमार रहे
स्पून मारवाल रेस में प्रथम में अंकित राज, दूसरे स्थान पर सोफियान, तीसरे स्थान पर मोहमद रेहान रहे
100 मीटर रेस में प्रथम में शिवम कुमार, दूसरे स्थान पर अभिनव, तीसरे स्थान पर शुभम कुमार रहे
स्लो सायकिल रेस में प्रथम में अंकित कुमार, दूसरे स्थान पर अक्की सिंह, तीसरे स्थान पर अमित कुमार रहे।