सन 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट 10 वीं बटालियन के वीर जवान प्रमवीर चक्र प्राप्त

शहीद मौजी सहनी को श्रद्धा के साथ याद करते हुए श्रधांजलि दी गयी।

0

सन 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट 10 वीं बटालियन के वीर जवान प्रमवीर चक्र प्राप्त शहीद मौजी सहनी को श्रद्धा के साथ याद करते हुए श्रधांजलि दी गयी।
रविवार को पातेपुर बाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भुमि सुधार कार्य मंत्री आलोक मेहता पुर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने शहीद के स्मारक पर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए मर मिटने का सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिल पाता है। जो देश के लिए शहादत देते है उन्हें हमेशा याद रखा जाता है। शहीद मौजी सहनी जैसे वीर जवानों ने ही अपने शौर्य, पराक्रम से एक नहीं दो-दो बार युद्ध में पाक को न केवल धूल चटाई बल्कि घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। उनके पराक्रम को लोग आज भी शहादत दिवस पर याद करते है। उन्होंने शहीद मौजी सहनी की शहादत को याद कर युवाओं को प्रेरणा देने के लिए आयोजक सह शहीद के पुत्र सैनिक सुरेंद्र सहनी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शहीद के पुत्र सैनिक सुरेंद्र सहनी, सुनील सहनी, स्मारक समिति के अध्यक्ष मछु सहनी, अवधेश सहनी, राजद के वरिष्ठ नेता अरविंद सहनी, पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार राय, सीताराम राय,राज नारायण राय, अरविंद कुमार राय, मुखिया सिपाही सहनी, लक्ष्मण सिंह, राजकुमार सिंह, मोहम्मद छोटे, विशेश्वर भारती, अधिवक्ता उपेन्द्र राम, पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार पंकज, मैनेजर सहनी, आदि लोगों ने ही शहीद सैनिक के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के भारी संख्या में में आम व खास लोग उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।