पातेपुर के तीसीऔता थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिझरौली बिंदी चौक के पास स्थित बगीचे से सात लीटर देशी चुलाईं शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है.हालाकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही शराब पीने वाले लोग भागने में सफल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद शराब के साथ गिरफ्तार धंधेबाज को लेकर थाने आई जहां पुलिस उसके विरुद्ध प्रथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए तीसीऔता थानाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने बताया कि रविवार को दो पहर करीब डेढ़ बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बिजरौली गांव स्थित बिंदी चौक के समीप बगीचे में देशी चुलाई शराब बेची एवं लोगो को पिलाई जा रही है. सूचना मिलने पुलिस टीम के साथ वे स्वयं मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को देखते ही शराब पी रहे लोग इधर उधर भागने में सफल हो गए वही एक व्यक्ति एक प्लास्टिक के डब्बे एवं एक कोल्ड ड्रिंक के बोतल में कुछ लेकर भाग रहा था जिसे बल के जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गए व्यक्ति के पास से बरामद डब्बे की जांच करने पर पता चला की डब्बे में देशी चुलाई शराब है. पुलिस जब पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की तो उसकी पहचान बिझरौली गांव निवासी मौजी पासवान के पुत्र समरजित पासवान के रूप में हुई. पुलिस बरामद शराब एवं पकड़े गए व्यक्ति को लेकर थाने आई जहां उसके विरुद्ध नामजद प्रथिमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.