मोक्षदा एकादशी पर पूजा अर्चना
महुआ, नवनीत कुमार
मोक्षदा एकादशी पर रविवार को गंगा स्नान जाने वालों की भी रही। श्रद्धालुओं की भीड़ से महुआ हाजीपुर मार्ग बुबह से ही गुलजार रहा। विभिन्न गाड़ियों के अलावा यात्री वाहनों पर उनकी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने हाजीपुर नारायणी तट पर स्नान कर पूजा अर्चना कर सुख शांति के लिए मन्नत मांगी।
बताया गया कि अग्रहन शुक्ल पक्ष एकादशी को मोक्षदा एकादशी मनाया जाता है। इस दिन गंगा स्नान कर पूजा अर्चना करने से समस्त पाप धुल जाते हैं। घर में सुख शांति के साथ धन संपदा आती है। श्रद्धालुओं की टोली निजी वाहनों के अलावा यात्री वाहनों से गाते बजाते हाजीपुर गए। जहां नारायणी नदी में स्नान कर पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं में महिलाओं की भीड़ 80 फीसदी रही। महिलाओं ने बताया कि मोक्षदा एकादशी पर प्रसाद में विभिन्न फलों के साथ पकवान बनाकर माता गंगा के साथ समस्त देवताओं की पूजा अर्चना की गई। यह मोक्षदा एकादशी रविवार को होने के कारण काफी फलदायक होना बताया गया। जिस पर श्रद्धालुओं ने उपवास रख विधि विधान के साथ देवताओं की पूजा अर्चना कर पंडितों से भगवान विष्णु श्री कृष्ण की कथा श्रवन की।