बिहार/गोरौल पुलिस ने हजार लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद।

0

गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट।
गोरौल पुलिस ने हजार लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद।

मिली जानकारी के अनुसार

बीते बुधवार की रात्रि गोरौल थाना क्षेत्र के पिरोई चौर से लगभग एक हजार लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. साथ ही चार गाड़ियां
भी जप्त किया गया है. बताया गया है कि थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार को बुधवार की रात्रि गस्ती के दौरान सूचना मिली कि पिरोई चौर में पिकअप गाड़ी संख्या-बीआर31जी-4951 पर अंग्रेजी शराब को लादकर लाया गया है और कई शराब कारोबारी को मौके से दिया जा रहा है. वहा पर छापेमारी किया गया तो पुलिस की गाड़ी को देखते हुए कुछ लोग भागने लगा ,जिसे पकड़ने का हर संभव प्रयास किया गया,लेकिन रात्रि के कारण सभी भागने में सफल रहा. वही मौके से आल्टो कार संख्या-बीआर 01 एस-5377, बाइक संख्या-बीआर31एटी-9819, एवं बीआर31एफ़-2740 को जप्त किया . साथ ही 105 कार्टून कैप्टन ब्लू, ब्लू स्टॉक का बरामद किया गया है. इस मामले में 12 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने शराब बरामदगी की पुष्टि करते हुय बताया कि कारोबारियों को चिंहित कर लिया गया है. सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।