बिहार, वैशाली। सड़क सुरक्षा जिवन रक्षा को लेकर का छात्र छात्राओं ने दिया संदेश।

0

गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट ।

सड़क सुरक्षा जिवन रक्षा को लेकर का छात्र छात्राओं ने दिया संदेश।
सड़क सुरक्षा को लेकर दैनिक जागरण के राष्ट्रीय अभियान के तहत प्रखंड गोरौल के कई सरकारी एवं निजी विद्यालयों पर सड़क सुरक्षा का शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसको लेकर उच्च विद्यालय गोरौल चकव्यास के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर तो उच्च विद्यालय बेलवर घाट पर तरंग प्रतियोगिता के प्रारंभ में स्काउट प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , , हेल्थ मैनेजर रेणु कुमारी , डा प्रकाश सहित लगभग एक सौ शिक्षकों और लगभग 700 बच्चो को शपथ दिलवाई । वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर, राजखंड, रुकमंजरी,महमदपुर पोझा ,मध्य विद्यालय गोरौल चकव्यास,आदमपुर, सोंघो,रामदासपुर सहित कई निजी विद्यालयों पर बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को शपथ दिलवाई गई । इस कार्यक्रम में शिक्षक जावेद अय्यूब हुसैनी, प्रशांत कुमार, अरविंद कुमार शरण, राजीव नयन झा,उमेश कुमार प्रसाद सिंह,विपिन कुमार पांडे, राजीव कुमार,प्रणव कुमार, विकास कुमार, नरेंद्र प्रसाद सिंह, कुमार नवल, शशि भूषण कुमार झा ,चंद्र भूषण पांडे , नीलम कुमारी, अवधेश कुमार ,कुमुद रंजन ,सुनील कुमार ठाकुर सहित अन्य ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।