बिहार,पटना।ओपीडी के बाद एक्सरे कार्यालय हो जाते है बंद जैसा कि एक मरीज ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया गया है।
गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में 24×7 एक्सरे विभाग के नाम पर दिखावा। ओपीडी के बाद एक्सरे कार्यालय हो जाते है बंद जैसा कि एक मरीज ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया गया है।
बिहार सरकार के साथ किया जा रहा है छलावा गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के द्वारा।
जबकि ये ट्रिपल पी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप )के मोड़ में चलाया जा रहा है।
नसीम रब्बानी / मो0 मोख्तार की रिपोर्ट
पटना सिटी:गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में सूत्रों के अनुसार बिना रेडियोलॉजिस्ट एवं बिना एक्सरे टेक्नीशियन के बिना डिग्री के कम उम्र के बच्चो के द्वारा चलाया जा रहा है। पब्लिक,मरीज,गरीब एबं आम जनता के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है। हरेक छह महीने पर अन्य मालिको द्वारा बेच दिया जाता है वो भी बिना टेंडर का जो सुबिधा से चलाए जा रहे हैं एक्सरे विभाग जब एक्सरे रिपोर्ट की जरूरत पड़ती है तो ऑपरेटर के नाम पर नंगन।आला अधिकारी द्वारा गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल पर एक्सरे विभाग पर संज्ञान लेने की जरूरत है। आला अधिकारी के द्वारा रेडियोलॉजिस्ट एवं एक्सरे टेक्नीशियन के प्रमाण पत्र की जांच करानी चाहिए।