बिहार, वैशाली/ग्राम सभा के माध्यम से स्वास्थ्य समस्याओं पर जागरूक होगा समुदाय, जनप्रतिनिधि निभाएंगे अहम भूमिका

0

ग्राम सभा के माध्यम से स्वास्थ्य समस्याओं पर जागरूक होगा समुदाय, जनप्रतिनिधि निभाएंगे अहम भूमिका

– जिले के सभी 278 मुखिया का हो रहा उन्मुखीकरण
– 17 दिसंबर तक अलग-अलग बैच में मुखिया लेंगे प्रशिक्षण

 

नसीम रब्बानी, स्टेट हेड-बिहार

वैशाली। 10 दिसंबर

स्वास्थ्य सुविधाओं की सही और समुचित जानकारी समुदाय स्तर तक पहुंचाने के लिए  स्वास्थ्य विभाग एक नई पहल कर रहा है। इसके तहत विभाग जिला पंचायती राज विभाग के साथ मिलकर जिले के सभी 278 मुखिया का 11 सत्रों में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी मुखिया को दी जा रही है।

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मणि भूषण झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जनहित में ढेर सारे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन करता है, जिसमें सभी  कार्यक्रमों की पहुंच समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति को नहीं हो पाती। जनप्रतिनिधि समाज का ही एक हिस्सा है जो समाज से निरंतर जुड़ा रहता है। ऐसे में उनके माध्यम से ग्राम सभा का आयोजन कर हम किसी भी संदेश को सुदूर बैठे लोगों को भी बता पाएगें। शनिवार को जंदाहा के 21 मुखिया को जिला पंचायती राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रमों का संचालन होगा आसान

डीसीएम निभा रानी सिन्हा ने बताया कि मुखिया के स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़ने से कार्यक्रमों का संचालन आसान हो जाएगा। वे जनप्रतिनिधि होते हैं और वे लोगों के बहुमत और भरोसे पर खरे होते हैं। ऐसे में उनकी बातें समाज में सर्वमान्य होती है। वहीं जनप्रतिनिधियों के जुड़ने से कार्यक्रमों का लाभ लेना भी आसान हो जाएगा। परिवार नियोजन, टीकाकरण, टीबी, एनीमिया, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना जैसी अलग -अलग योजनाएं हैं जिनके बारे में अभी भी समुदाय में जागरूकता नहीं है। ऐसे में यह पहल जरूर लाभकारी होगी। प्रशिक्षक के रूप में सी थ्री से मृत्युंजय कुमार, शिखा रानी सिन्हा और पिंकी कुमारी मौजूद थीं।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।