बिहार/पांच दिन से गायब एयरफोर्स के जवान नहीं पहुंचा घर,
पांच दिन से गायब एयरफोर्स के जवान नहीं पहुंचा घर,
सोनपुर जाने की बात कहकर निकले थे घर से-
पत्नी ने कराई गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज-
नयागांव(सारण) अपनी साली की शादी में शामिल होने ससुराल नयागांव के डुमरी बुजुर्ग पहुंचे एक वायु सेना के जवान अचानक गायब हो गयाजानकारी के अनुसार भगवानपुर माघर गांव का उक्त कर्मी रवि रंजन सिंह की पत्नी नयागांव थाना में गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचक प्रियंका कुमारी ने दर्ज प्राथमिकी में पुलिस को बताया है कि उसकी छोटी बहन की शादी बीते 7 दिसंबर को नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गांव में आयोजित थी इसी शादी समारोह में वह अपने पति व पुत्र के साथ डुमरी बुजुर्ग पहुंची थी शादी विधिवत अच्छी तरीके से संपन्न हो गई इसी बीच शनिवार को मेरे पति सोनपुर जाने के नाम पर घर से निकले थे और वापस नहीं लौट पाए
आवेदिका ने यह भी बताया कि उसे रविवार को 7बजे वापस अपने पति के साथ उड़ीसा के भुवनेश्वर ड्यूटी पर लौटना था किंतु अचानक उनके गायब हो जाने से वह भुनेश्वर नहीं जा सकी। इस संबंध में नयागांव थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।