पटना:मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर द्वारा संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले,रेलकर्मियों संरक्षा पुरस्कार” से पुरस्कृत किये गए।
पटना:मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर द्वारा संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले,रेलकर्मियों
संरक्षा पुरस्कार” से पुरस्कृत किये गए।![]()
सनोवर खान ब्यूरो रिपोर्ट के साथ नसीम रब्बानी की रिपोर्ट।
पटना:मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर द्वारा संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले,रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में, दानापुर मंडल के अलग-अलग हिस्सों में माह अक्टुबर – 2022 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु, उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले, कुल छब्बीस (26) रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
जिसमें अभियंत्रण विभाग के सोलह (16)कर्मी ,टी.आर.एस विभाग के चार (04) कर्मी , परिचालन विभाग के तीन (03) एवं कैरेज एंड वैगन विभाग के तीन (03) कर्मी शामिल हुए।
इन रेलकर्मियों के द्वारा रेल फ्रैक्चर, ट्रेन को परिचालित करते वक़्त रेलपथ पर ट्रैक्टर को देख लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाना, रेल फाटक का खुला होना इत्यादि को समय रहते देखा गया, जिससे की होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला जा सका।
आज निम्नलिखित रेलकर्मियों को संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
(1)बैजनाथ शर्मा,टीएम-1/मननपुर,
(2) सुजीत कुमार,गेटमैन/ वेना
(3) निलाभ कुमार,पोर्टर/करौटा/(4) बिजय कुमार,टेक्नीशियन-1/पटना,(5) अमोद कुमार, लोको पायलट/किऊल, (6) मो.फजल अनवर , सहायक लोको पायलट/किऊल,(7) ए.के.सुमन,एस.एस./नवादा,(8) रजनीकांत, लोको पायलट/राजेन्द्रनगर (9) सुरज कुमार, सहायक लोको पायलट/राजेन्द्रनगर,(10) उदय कुमार सिंह,सिनियर टेकनीशियन/पटना (11) पंकज कुमार, कीमैन/पाली (12) बीपिन कुमार,कीमैन/तिलैया (13) विरेश कुमार,गेटमैन/ जमुई (14)सीमान्त प्रसाद,सिनियर टेक्नीशियन (कैरेज व वैगन)/पटना,(15) अभिषेक कुमार, टीएमजी-4/ कोईलवर, (16) मोतीलाल, टीएमजी-2/कोईलवर (17) तारकेश्वर प्रसाद राय,कीमैन/चाकंद (18) सुरेन्द्र राय,कीमैन/जेठिएन (19) सीताराम दास,कीमैन/दानापुर(20) अम्बिका सिंह, टीएमजी- 2/बिहिया, (21)दशरथ यादव, टीएमजी-2/ बिहिया,(22) मनोज कुमार,कीमैन/शेखपुरा,(23) मुन्ना कुमार,गेटमैन/ईस्लामपुर (24) कारू पासवान,टीएमजी-2/नवादा (25) स्वारथ यादव,टीएमजी-3/मनकठ्ठा(26) संजीत कुमार निराला, टीएमजी-3/मनकठ्ठा
मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने, पुरस्कृत हुए रेलकर्मियों की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।