बिहार,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पांच की संख्या में अपराधी घुसा, लगभग 66 लाख रुपये की लूट, अलग अलग स्थानों से 5 अपराधी को रुपयों के बंडल और पिस्टल के साथ किया गया गिरफ्तार
*सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पांच की संख्या में अपराधी घुसा, लगभग 66 लाख रुपये की लूट, अलग अलग स्थानों से 5 अपराधी को रुपयों के बंडल और पिस्टल के साथ किया गया गिरफ्तार*
समस्तीपुर(जकी अहमद)
जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के एरौत मुसहरी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शाखा जैसे ही सोमवार को खुला की चार से पांच की संख्या में अपराधी बैंक के अंदर घुस गया और पिस्टल के बल सभी कर्मियों को बंधक बना लिया और करीब 65 से 66 लाख रुपया लूटकर भाग रहा था तभी शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जुट गये तथा ग्रामीणों कि तत्परता से एक अपराधी को पकड़ लिया गया और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। पकड़े गये अपराधी के पास से रुपयों के बंडल और एक पिस्टल बरामद किया गया है। इधर जानकारी मिलने पर रोसड़ा थाना कि पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करना प्रारम्भ कर दिया है। अपराधियों ने कुल कितनी राशि लूटी और कितना बरामद हुआ उसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। वैसे पूछे जाने पर कैशियर रौशन कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा करीब 65 से 66 लाख रुपये की लूट हुई है। बहरहाल रोसड़ा कि पुलिस द्वारा चारो ओर सीमा को शील कर दिया गया है। इतना ही नहीं पुलिस ने पकड़े गये अपराधी से पूछताछ करना शुरू कर दिया है। इधर बैंक प्रबन्धक कानू प्रकाश इस लूट कि घटना को लेकर काफी डरे और सहमे हुए हैं। घटना करीब 11 बजे आसपास कि बताई जाती है। वहीं बैंक में लूट कि घटना कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर अपने स्तर से जांच पड़ताल में जूट गये हैं। इधर पुलिस कप्तान ने पुष्टि करते हुए बताया कि चार और लुटेरों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकार रोसड़ा पुलिस ने कुछ राहत की सांस ली है।