नयागांव पुलिस ने मही नदी से अज्ञात शव किया बरामद- अनुसंधान के क्रम मृतक की हुई पहचान, स्पष्ट नहीं हो सका युवक मौत का कारण-
नयागांव पुलिस ने मही नदी से अज्ञात शव किया बरामद-
अनुसंधान के क्रम मृतक की हुई पहचान,
स्पष्ट नहीं हो सका युवक मौत का कारण-
नयागांव(सारण)नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी बुजुर्ग गांव स्थित कालरात्रि मंदिर के पास सोमवार को सुबह में मही नदी के किनारे पानी मे एक अज्ञात युवक का शव उपलाता देख ग्रामीणों में हलचल मच गया देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई शव देखने के लिए नदी किनारे लोगो की भीड़ जमा हो गया इसी बीच किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम को दिया थानाध्यक्ष पुलिसकर्मियों के साथ लेकर मही नदी किनारे घटना स्थल पर पहुँचकर मृत युवक के शव को पानी से निकालकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि सोमवार को सुबह डुमरी बुजुर्ग गांव के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिला कि मही नदी में एक युवक का शव उपला रहा है सूचना पर संज्ञान लेते हुए एएसआई छतीस प्रसाद सिंह, गीतेश प्रसाद व पुलिसकर्मियों को साथ लेकर डुमरी गांव स्थित मही नदी किनारे पहुंच कर मृतक के शव को पानी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अनुसंधान के क्रम में मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के अहिमन पट्टी गांव निवासी कृष्णा सहनी के 23 वर्षीय पुत्र बच्चा सहनी के रूप में किया गया है मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।