लेवर रूम एवं प्रसूति गुह की देख भाल के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

0

 

लेवर रूम एवं प्रसूति गुह की देख भाल के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

वयूरो चीफअंजुम शहाबकी रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार.
लक्ष्य कार्यक्रम (लेवर रूम एवं प्रसूति गुह) में देखभाल एवं गुणवता के साथ सेवा प्रदान करने के निमित समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं लेवर रूम इंजारज जीएनएम/एएनएम के साथ समीक्षा बैठक की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य को रेंखांकित करते हुए उन्होनें बताया कि मातृ एवं नवजात शिशु के मृत्यु दर में कमी एवं प्रसूति के दौरान एवं उसके बाद की देखभाल की गुणवत्ता में सुधार लाना है। लक्ष्य से मातृत्व और नवजात अस्वस्थता तथा शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी और प्रसूति तथा इसके तुरंत बाद की अवधि में देखभाल में सुधार होगा। इस पहल के अंतर्गत बहुमुखी रणनीति अपनाई गई है, जिनमें बुनियादी ढांचागत सुधार, उन्नयन, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य कर्मियों की क्षमता बढ़ाना और प्रसूति गृहों में सुविधाओं में सुधार लाना है। प्रखंडवार लेबर रूम का इन्फ्रास्ट्रक्चर क्वालिटी सेवा की समीक्षा हुई। सभी एएनएम ने अपनी समस्याओं एवं वहां के तथ्यों से अवगत कराया। वहां डॉक्यूमेंटेशन, एचआर, इन्फ्रास्ट्रक्चर के संबंध में जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया। जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने कहा कि इस योजना के मुख्य उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए गुणात्मक विकास के साथ सेवा देने की आवश्यकता है। इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य अधिप्राप्ति के संबंध में व्यवस्था की जानी है। चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ प्रबंधकों को भी इस दिशा में निदेश दिया जायेगा। उन्होंने संस्थागत प्रसव में धीमी गति रहने पर निराशा एवं असंतोष प्रकट किया । उन्होनें कहा कि 30 फीसदी से अधिक अभी भी घरों में ही प्रसव करा रहे है। प्रसव बाद सेवा गुणवत्ता में वृद्धि करने की आवश्यकता है। उन्होनें परिवार नियोजन के कार्यक्रम को भी कारगर ढंग से संचालित करने को निदेश दिया। उन्होनें कहा कि आप सभी इस कार्यक्रम का मूल आधार है। यद्यपि प्रत्येक प्रखंड में इसके लिए काॅन्सेलर नियुक्त किये गये है पर आप अधिक अच्छे से दंपति को इस दिशा में समझा सकते है। सुपर काॅन्सेलिंग की आवश्यकता है जो दंपति एवं परिजनों को प्रभावित करें। यह महत्वपूर्ण अवसर होता है जब मातृ कई घंटे आपके साथ होते है। बैठक में परीक्ष्यमान आईएएस सुश्री सारा असरफ, सिविल सर्जन एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।