बिहार: ताजपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र ने किया समस्तीपुर जिले का नाम रौशन

0

*ताजपुर दिल्ली पब्लिक* *स्कूल के छात्र ने किया *समस्तीपुर जिले का नाम* *रौशन*

ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर / समस्तीपुर : – – – दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर के दो होनहार छात्र ने श्रीनिवासन रामानुजन मैथमेटिक्स टैलेंट सर्च टेस्ट में जिला के *37000 स्टूडेंट* में चौथा और पांचवां स्थान लाकर ताजपुर एवं अपने जिले का किया नाम रोशन। यह दोनों बच्चे क्रमशः सूरज कुमार एवं निशांत कुमार कक्षा 8 के हैं जो एक ग्रामीण परिवेश से आते हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत हैं। स्कूल के निदेशक श्री मसूद हसन ने दोनों बच्चे को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया साथ ही शिक्षा के प्रति उनके लगन को देखते हुए निदेशक महोदय ने उन दोनों बच्चे को लाइफटाइम स्कॉलरशिप देने की घोषणा की जिससे दोनों बच्चे ही नहीं स्कूल के समस्त बच्चे एवं स्कूल के शिक्षक गण काफी खुश थे। इस अवसर पर मैथ के शिक्षक श्री फुजैल अहमद को भी शॉल उढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक महोदय ने यह भी घोषणा की ऐसे बच्चे जो पढ़ना चाहते हैं और उनके पास कोई विधि व्यवस्था नहीं है, उनके लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर हमेशा सहयोग करता रहेगा। निदेशक महोदय के द्वारा स्कूल परिवार के समस्त सदस्यों का अभिनंदन भी किया गया।
बताते चलें कि दिल्ली पब्लिक स्कूल के द्वारा यह कोई प्रथम उपलब्धि नहीं इससे पूर्व भी साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन , इंग्लिश ओलंपियाड आदि में दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर के छात्र फरजूक हसन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं राष्ट्रीय स्तर के प्रवेश परीक्षा को पास कर केंद्रीय विश्वविद्यालय जैसे बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इत्यादि में भी दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रवेश प्राप्त किया। इस छोटे से ग्रामीण परिवेश में इतनी उच्च स्तरीय स्कूल का सफल संचालन करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर यहां के बच्चों को पहचान दिलाने का श्रेय माननीय निदेशक श्री मसूद हसन को जाता है। उनके अथक प्रयासों, लगन एवं मेहनत का ही नतीजा है कि ताजपुर अब शिक्षा के क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।