मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के आगमन को लेकर गोरौल प्रखंड क्षेत्र के मुस्तफापुर हरशेर में आला अधिकारियों का दौरा।
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट । ।
मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के आगमन को लेकर गोरौल प्रखंड क्षेत्र के मुस्तफापुर हरशेर में आला अधिकारियों का दौरा।
मुख्यमंत्री नितीश के आगमन को लेकर जिले के आला अधिकारी एवं प्रखंड अधिकारी
सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याण कारी योजनाओं का निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं, अगर आलाअधिकारी पुर्व से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याण कारी योजनाओं का गांव गांव में जाकर निरीक्षण करते तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता , अगर इस तरह का कार्य पुर्व से किया जाता तो क्षेत्र की जनता खुश नजर आती और क्षेत्र खुशहाल नजर आता।
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सोमवार की संध्या में प्रखंड के मुस्तफापुर हरशेर गांव में पहुंच कर जिला अधिकारी यशपाल मीणा, आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार, अपर समाहर्ता विनोद कुमार ,एस डीपीओ संदीप कुमार, वैशाली विधायक, सिद्धार्थ पटेल, प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार, अंचल अधिकारी ब्रजेश कुमार पाटिल, थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, ने जनता की समस्याओं रु ब रु हुए एवं सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली वहीं जनता ने अपनी बहोत सी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, जिसपर उन्होंने कहा कि आपके सभी समस्याओं का जल्द ही निपटारा किया जाएगा,।
वहीं अल्पसंख्यक कल्याण जिला अधिकारी साजीद अली, एवं अल्पसंख्यक अधिकारी राजेश कुमार अल्पसंख्यक टोले में घूम घूम कर सरकार द्वारा चलाए जा रहे अल्पसंख्यक कल्याण योजना के द्वारा मिलने वाली फायदे की जानकारी लेते हुए कहा कि अगर आपको योजना का फायदा नही मिला है तो हमें बताएं हम आपके परेशानी दूर करेंगे, वहीं दर्जनों छात्र छात्राओं से मिलकर पुछा कि आप लोगों को योजना का फायदा मिला कि नहीं सभी ने योजना से फायदा मिलने कि हामी भरी,।
साथ में जदयू नेता सुभाष पटेल,पूर्व मुखिया महताब खां, त्रिविक्रम कुमार, मुखिया पुत्र संजय कुमार, इरशाद अहमद नजर आए
।